Trending Photos
Ambala News: अंबाला शहर की सड़कों में गड्ढे और पानी की निकासी लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई हैं. सड़कों पर गड्ढों की वजह से चलना मुश्किल है तो वहीं थोड़ी सी बरसात अंबाला की सड़कों को जलमग्न कर देती है. जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना अक्सर करना पड़ता है.
सालों साल समस्या से जूझ रहे हैं लोग
लोगों का कहना है कि इस समस्या से वो सालों से गुजर रहे है. इस समस्या पर ध्यान मौजूदा विधायक ने नहीं दिया. वहीं बिजली के कटों ने उन्हें पूरी गर्मी और बरसाती सीजन में परेशान कर रखा है. लोगों ने बताया स्ट्रीट लाइट्स की भी कोई उचित व्यवस्था नहीं है जो कि रात को बंद रहती हैं. अंबाला शहर में करीब 9 से 10 प्रोजेक्ट्स ऐसे हैं जो पिछले करीब 10 साल से बने जा रहे हैं और उनका बजट बढ़ता जा रहा है. शहर का नवरंग राय तालाब जिसका बजट 3 करोड़ से 18 करोड़ पहुंचने के बाद भी अधूरा है. शहर के पार्क का बजट 9 करोड़ से 18.48 करोड़ पहुंच गया जो कि अभी भी अधूरा है. वहीं पांच साल पहले राज्य सरकार ने अंबाला शहर में लघु सचिवालय के नए भवन के निर्माण का ऐलान किया था.
ये भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा में बंट जाएगा बीजेपी का वोट! लोग हैं खिलाफ: गुरनाम सिंह चढ़ूनी
पांच साल से यह अधर में लटका हुआ भवन का कार्य
योजना के निर्माण का मकसद सभी प्रशासनिक कार्यालयों को एक ही छत के नीचे लाना था. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से 78.94 करोड़ के बजट को भी मंजूरी दी थी. मंजूरी के बाद भवन का निर्माण कार्य शुरू भी हो गया था. लेकिन पांच साल से यह भवन अधर में लटका हुआ है. इसके इलावा गर्ल्स कॉलेज, बाल भवन, वामन द्वार,अंबाला हिसार रोड़ ओवर ब्रिज सब अधूरे हैं. अंबाला की निकासी टूटी सड़कों व अधूरे प्रोजेक्ट्स को लेकर अंबाला के नए डीसी पार्थ गुप्ता से सवाल किया गया तो उन्होंने इन सब पर संज्ञान लेने की बात कही और कहा इस पर बैठक कर जल्द अपडेट किया जाएगा. अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे कि वे इस सब काम करें.