हरियाणा ओपन स्कूल मार्च 2022 की सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी परीक्षा का रिजल्ट आउट, इस वेबसाइट पर करें चेक
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1228067

हरियाणा ओपन स्कूल मार्च 2022 की सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी परीक्षा का रिजल्ट आउट, इस वेबसाइट पर करें चेक

सीनियर सेकेंडरी ओपन स्कूल (सी.टी.पी./ रि-अपीयर) की परीक्षा में 6,947 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 3,817 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 3,130 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है. इनकी पास प्रतिशतता 54.94 रही है.

हरियाणा ओपन स्कूल मार्च 2022 की सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी परीक्षा का रिजल्ट आउट, इस वेबसाइट पर करें चेक

नवीन शर्मा/भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में संचालित हरियाणा मुक्त विद्यालय परीक्षा मार्च 2022 की सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी- फ्रैश, क्रेडिट ट्रांसफर पॉलिसी (सीटीपी) रि-अपीयर, कम्पार्टमेंट, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय और स्वयंपाठी पूर्ण विषय परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया. परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

इस परीक्षा परिणाम की घोषणा बोर्ड अध्यक्ष प्रो० डॉ. जगबीर सिंह ने आज बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए की. उन्होंने बताया कि सेकेंडरी ओपन स्कूल (फ्रेश) मार्च 2022 की परीक्षा का परिणाम 24.93 फीसदी तथा सेकेंडरी ओपन स्कूल (सीटीपी/रि-अपीयर) मार्च 2022 की परीक्षा का परिणाम 50.83 फीसदी रहा है.

 ये भी पढ़ें : कांग्रेस ने ईडी दफ्तर की तरफ निकाला पैदल मार्च, 100 से ज्यादा कार्यकर्ता हिरासत में

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सीनियर सेकेंडरी ओपन स्कूल (फ्रेश) मार्च 2022 की परीक्षा का परिणाम 33.89 फीसदी तथा सीनियर सेकेंडरी ओपन स्कूल (सीटीपी/ रि-अपीयर) मार्च-2022 की परीक्षा का परिणाम 54.94 फीसदी रहा है. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सेकेंडरी ओपन स्कूल (फ्रेश) की परीक्षा में 20,174 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 5,029 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए और 15,145 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है.

इस परीक्षा में 12,843 छात्र बैठे थे, जिनमें से 2,977 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 23.18 रही. जबकि 7,331 छात्राओं में से 2,052 पास हुईं, इनकी पास प्रतिशतता 27.99 रही. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में छात्राओं ने छात्रों की अपेक्षा पास प्रतिशतता में 4.81 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 24.58 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 25.84 रही है. उन्होंने बताया कि सेकेंडरी ओपन स्कूल (सी.टी.पी./ रि-अपीयर) की परीक्षा में 12,385 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 6,300 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए और 6,095 परीक्षार्थियों की रि अपीयर आई है. इनकी पास प्रतिशतता 50.83 रही है.

WATCH LIVE TV 

बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि इसी प्रकार सीनियर सेकेंडरी ओपन स्कूल (फ्रेश) की परीक्षा में 23,886 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 8,096 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए और 15,790 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है. इस परीक्षा में 15,575 छात्र बैठे थे, जिनमें से 4,301 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 27.61 रही है, जबकि 8,311 प्रविष्ठ छात्राओं में से 3,795 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 45.66 रही है.

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में छात्राओं ने छात्रों की अपेक्षा पास प्रतिशतता में 18.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है तथा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 31.35 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 39.93 रही है. उन्होंने बताया कि सीनियर सेकेंडरी ओपन स्कूल (सी.टी.पी./ रि-अपीयर) की परीक्षा में 6,947 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 3,817 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 3,130 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है. इनकी पास प्रतिशतता 54.94 रही है.