Haryana News: हरियाणा में अलग-अलग जगह पर कांग्रेस की कार्यकर्ताओं की आपसी भिड़ंत पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुझे तो यहां कैथल में कोई गुटबाजी नजर नहीं आ रही है. सब कुछ शांति से हो रहा है. आप लोग कुछ भी कह सकते हो.
Trending Photos
Haryana News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक राजकुमार इंदौरिया व प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त किए पर्यवेक्षक विधायक जगबीर सिंह मलिक एवं रेणु बाला पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस कैथल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की राय जानने के लिए पहुंचे. इस दौरान जिले से संबंधीत सांसद एवं विधायक, पूर्व सांसद एवं विधायक, जिला प्रभारी, प्रदेश प्रवक्ता, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य, पूर्व जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष आदि पदाधिकारियों से राय लेने के लिए बैठक की.
हाईकमान को भेजेंगे रिपोर्ट
यहां पर राय मशवरा करने के बाद एक रिपोर्ट बनाकर हाई कमान को सौंपी जाएगी और उसके बाद जिले में कमेटी का गठन होगा कि किस व्यक्ति को क्या पद देना है. इस पर विचार होगा. मीटिंग से पहले पत्रकारों से बात करते हुए पर्यवेक्षक राजकुमार इंदौरिया ने कहा कि आज इस बैठक का उद्देश्य कांग्रेस की संगठन को मजबूत करना और सबसे राय मशवरा करने के बाद अपनी रिपोर्ट बनाकर हम हाई कमान को भेज देंगे ताकि जल्द से बूथ स्तर तक संगठन बनाकर मजबूत हो सके.
पार्टी के लिए सभी हैं एक
हरियाणा में अलग-अलग जगह पर कांग्रेस की कार्यकर्ताओं की आपसी भिड़ंत पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुझे तो यहां कैथल में कोई गुटबाजी नजर नहीं आ रही है. सब कुछ शांति से हो रहा है. आप लोग कुछ भी कह सकते हो. मेरे लिए तो मेरे कांग्रेस का परिवार है. मुझे तो इसमें कोई गुटबाजी नहीं दिखाई दे रही है. मेरे लिए सभी नेता सम्मानीय हैं. चाहे रणदीप सुरजेवाला, शैलजा हो या भूपेंद्र सिंह हुड्डा हों. पार्टी में चाहे कोई सीनियर हो या जूनियर हो सभी प्रेम पूर्वक मिलकर चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस का बहुत बड़ा परिवार है. कहीं कुछ खट्टा-मीठा हो जाता है. परंतु पार्टी के लिए सभी एक हैं.
ये भी पढ़ें: Sonipat News: सोनीपत के दवा व्यापारी से 127 करोड़ की ठगी, दिया था ये झांसा
पार्टी का फैसला होता है कहीं भी भेजना
पत्रकारों के सवाल कि पर्यवेक्षकों पर आरोप लगते हैं कि वह एक पक्ष की बात करते हैं, जिसकी वजह से बाहर कार्यकर्ताओं में झगड़ा होता है. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पर्यवेक्षक इंदौरिया ने कहा कि हमें तो ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने भेजा है. हां मेरे साथ कुछ लोग स्टेट के हैं जो विधायक हैं और पार्टी ने उन्हें मुझे मेरे साथ भेजा है. यह पार्टी का फैसला होता है कि किसको कहां भेजना है. यह मेरा कोई निजी फैसला नहीं है.
INPUT- VIPIN SHARMA