Haryana News: कैथल में कल HSGMC के होंगे चुनाव, सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटिंग
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2606804

Haryana News: कैथल में कल HSGMC के होंगे चुनाव, सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटिंग

Election 2025: हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (HSGMC) के 19 जनवरी को चुनाव होंगे. चुनावी प्रक्रिया का समय सुबह 8 बजे से 5 बजे तक होगा. मॉक पॉल सुबह 7 बजे से 8 बजे तक होगा. 

Haryana News: कैथल में कल HSGMC के होंगे चुनाव, सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटिंग

Kaithal News: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 19 जनवरी को होने वाले चुनाव के दृष्टिगत तैयारी पूरी कर ली गई है. इस बार चुनाव ईवीएम मशीन द्वारा किया जाएगा. जिले में 20719 मतदाता किस उम्मीदवार को गुरुद्वारों की सेवा दी जाएगी और उनके भाग्य का फैसला करेंगे. 

19 जनवरी को होंगे HSGMC चुनाव 
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (HSGMC) के 19 जनवरी को चुनाव होंगे. चुनावी प्रक्रिया का समय सुबह 8 बजे से 5 बजे तक होगा. मॉक पॉल सुबह 7 बजे से 8 बजे तक होगा. पोलिंग अधिकारियों की ड्यूटी के बारे में जानकारी दी गई. स्पेशल केस, क्लोजिंग के समय ध्यान रखने वाली बातें और काउंटिंग प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. सभी पोलिंग पार्टियां आज 18 जनवरी को अपने-अपने बूथों पर पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें: Bhiwani News: भिवानी की सीवरेज समस्या पर विधायक ने संभाला मोर्चा, गंदे पानी की सप्लाई होगी बंद

हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी दृष्टिगत गुहला वार्ड नंबर 20 में 7 बूथ बनाए गए हैं. कांगथली वार्ड नंबर 21 के लिए 12 बूथ, कैथल वार्ड नंबर 22 के लिए 16 बूथ बनाए गए हैं. प्रथम रैंडेमाईजेशन के माध्यम से इन बूथों पर बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट अलॉट की गई है. इसके अलावा पोलिंग पार्टियों का भी रैंडेमाईजशन करने उपरांत प्रशिक्षण दिया गया है.

चुनाव अधिकारियों को दिए गए निर्देश 
सभी चुनाव अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि चुनाव एक महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया है. इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए. अपनी डयूटी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाएं, ताकि चुनाव शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष रूप से करवाया जा सके. 

Input: Vipin Sharma