WBC 2024: अमेरिका में दिखाया हरियाणवी मुक्के का कमाल, गोल्ड मेडल लेकर लौटा हेमंत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2501449

WBC 2024: अमेरिका में दिखाया हरियाणवी मुक्के का कमाल, गोल्ड मेडल लेकर लौटा हेमंत

World Boxing Championship: हेमंत ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच और परिजनों को दिया. जिला खेल अधिकारी ललीता ने कहा कि हेमंत साहसी और मेहनती खिलाड़ी है. उम्मीद है कि ओलंपिक में वह गोल्ड मेडल जीतेगा.

WBC 2024: अमेरिका में दिखाया हरियाणवी मुक्के का कमाल, गोल्ड मेडल लेकर लौटा हेमंत

Boxer Hemant Sangwan: झज्जर के रामनगर में रहने वाले हेमंत सांगवान ने अमेरिका में आयोजित मुक्केबाजी की विश्व प्रतियोगिता में गोल्ड हासिल कर देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने अंडर-19 विश्व चैपियनशिप में 90 किलोग्राम भार वर्ग में यह उपलब्धि हासिल की है. मंगलवार को जब हेमंत रामनगर स्थित घर पहुंचा तो उसका परिजनों और पड़ोसियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. 

अमेरिका में 25 अक्टूबर से तीन नवंबर के बीच विश्व चैंपियनशिप आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में हेमंत ने अपने पहले मुकाबले में इटली के बॉक्सर को एकतरफा 5-0 से मात दी. दूसरे मैच में कोरिया के मुक्केबाज को भी एकतरफा हराया. वहीं खिलाबी बाउट में हेमंत ने अमेरिका के खिलाड़ी को 4-1 से शिकस्त दी. अमेरिका से लौटकर आए हेमंत को गाजे-बाजे के साथ उनके घर तक लाया गया और फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान वहां मौजूद जिला खेल अधिकारी ललीता और कोच हितेष भी मौजूद थे.

अपने स्वागत से अभिभूत हेमंत ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच और परिजनों को दिया. उन्होंने कहा कि इन्हीं की मेहनत की वजह से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया. उन्होंने कहा कि यहां तक का सफर उनका चुनौतियों भरा रहा है और उम्मीद यही है कि आगे भी अच्छा ही होगा और वह देश के लिए खेलेंगे.

ओलंपिक में गोल्ड जीतने का यकीन 

जिला खेल अधिकारी ललीता ने कहा कि हेमन्त के यह मुकाम हासिल करने पर उन्हें इतनी खुशी है कि शब्दों से बयां नहीं की जा सकती. हेमंत साहसी और मेहनती खिलाड़ी है. उम्मीद है कि ओलंपिक में वह गोल्ड मेडल जीतेगा. कोच हितेष ने भी हेमंत के स्वर्णिम भविष्य की कामना की. हेमंत की मां सुनीता और पिता विनोद दोनों ही हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं. विनोद वर्तमान में हरियाणा भवन में कार्यरत हैं. हेमंत की जीत पर पूरे गांव को गर्व हो रहा है.

इनपुट: सुमित थारान