Haryana News: AAP प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, संदीप पाठक ने लिया बदलाव यात्रा का फीडबैक
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2034806

Haryana News: AAP प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, संदीप पाठक ने लिया बदलाव यात्रा का फीडबैक

Haryana News: आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा पूर्ण रूप से सफल रही है. आम आदमी पार्टी की 10 दिवसीय प्रदेश स्तरीय बदलाव यात्रा में हजारों की संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने हिस्सा लिया और प्रदेश की भ्रष्ट शासन व्यवस्था को बदलने का प्रण लिया.

Haryana News: AAP प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, संदीप पाठक ने लिया बदलाव यात्रा का फीडबैक

Haryana News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने शुक्रवार को हरियाणा की प्रदेश कार्यकारिणी और सभी जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बदलाव यात्रा को लेकर फीडबैक लिया और जींद में होने वाली महारैली की तैयारियों को लेकर बातचीत की. डॉ. संदीप पाठक ने बैठक में आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों की तैयारियों और प्रदेश में आम आदमी पार्टी की आगामी रणनीति को लेकर भी चर्चा की. बैठक में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर और वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा मौजूद रहे. इसके अलावा बैठक में प्रदेश के सभी पदाधिकारी सचिव, सह सचिव, लोकसभा अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक प्रभारी और सर्कल इंचार्जों ने हिस्सा लिया.

आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा पूर्ण रूप से सफल रही है. आम आदमी पार्टी की 10 दिवसीय प्रदेश स्तरीय बदलाव यात्रा में हजारों की संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने हिस्सा लिया और प्रदेश की भ्रष्ट शासन व्यवस्था को बदलने का प्रण लिया. उन्होंने कहा कि बदलाव यात्रा के दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने 90 विधानासभाओं का दौरा किया और प्रदेश के लोगों की समस्याएं जानने का मौका मिला. इस दौरान आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा को प्रदेश की जनता से पूरा समर्थन मिला. हरियाणा की जनता दूसरी पार्टियों से त्रस्त हो चुकी है, अब हरियाणा के लोग बदलाव चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi: सुनहरी मस्जिद को हटाने के लिए NDMC ने मांगी राय, नोटिस किया जारी

डॉ. संदीप पाठक ने जींद में आयोजित होने वाली आम आदमी पार्टी की महारैली की तैयारियों और तारीख को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि हरियाणा में लगातार आम आदमी पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में आने वाले समय मे प्रदेश और जिला स्तर पर समितियों का निर्माण किया जाएगा. हरियाणा की जनता को केवल आम आदमी पार्टी से उम्मीद है, हरियाणा में 2024 में पूर्ण बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी.

Trending news