निकाय चुनाव : हरियाणा में 70.4 फीसदी मतदान, रेवाड़ी में सबसे ज्यादा 84.6% वोटिंग
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1226034

निकाय चुनाव : हरियाणा में 70.4 फीसदी मतदान, रेवाड़ी में सबसे ज्यादा 84.6% वोटिंग

हरियाणा में आज 18 नगरपरिषदों और 28 नगरपालिकाओं के लिए चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए. सबसे कम झज्जर में 61.7 फीसदी मतदान हुआ. इसके अलावा गुरुग्राम में 79.5%, रोहतक में 75.5% और सिरसा में 74.3 % और अंबाला में 68.6 % लोगों ने मतदान किया. 

निकाय चुनाव : हरियाणा में 70.4 फीसदी मतदान, रेवाड़ी में सबसे ज्यादा 84.6% वोटिंग

नई दिल्ली : हरियाणा में आज 18 नगरपरिषदों और 28 नगरपालिकाओं के लिए चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए. कुल 70.4 फीसदी वोटिंग हुई. हालांकि कुछ जिलों में वोटिंग के दौरान गड़बड़ी और मारपीट की छिटपुट घटनाएं भी सामने आईं. चुनाव के नतीजे 22 जून को घोषित किए जाएंगे. 

चुनाव आयोग को रात 9.54 बजे तक मिले वोटिंग आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा मतदान रेवाड़ी में हुआ. रेवाड़ी में सबसे ज्यादा 84.6% वोट पड़े, जबकि सबसे कम झज्जर में 61.7 फीसदी मतदान हुआ. इसके अलावा गुरुग्राम में 79.5%, रोहतक में 75.5% और सिरसा में 74.3 % और अंबाला में 68.6 % लोगों ने मतदान किया. 

ये भी पढ़ें : निकाय चुनाव में हार सामने देख आप प्रत्याशी भरत सिंह छौक्कर ने छोड़ा मैदान, पार्टी ने निकाला

 

मतदान खत्म होने के बाद पलवल में सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्ड नंबर 24 के मतदान केंद्र पर उम्मीदवारों के समर्थकों में जमकर मारपीट हुई. पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया. इससे पहले दिन में पलवल के वार्ड नंबर 4 में फर्जी मतदान करने जा रहे 2 महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार किया गए.

अलवर नगर परिषद के वार्ड नंबर 22 पर मतदान केंद्र पर हंगामा हो गया. मतदान करने आए लोगों ने कहा कि उनका वोट पहले ही डाला जा चुका है. प्रत्याशी पर वोटिंग लिस्ट बदलने का आरोप लगाया है. वहीं बहादुरगढ़ में भी 3 फर्जी वोटर पकड़े गए. वार्ड नंबर 29 के बूथ पर इन फर्जी वोटर को पकड़ा गया. 

WATCH LIVE TV 

 

Trending news