Haryana Loksabha Election: जीत को ऐतिहासिक बनाने के लिए BJP कार्यकर्ता क्या-क्या करेंगे, बैठक में दी गई जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2177735

Haryana Loksabha Election: जीत को ऐतिहासिक बनाने के लिए BJP कार्यकर्ता क्या-क्या करेंगे, बैठक में दी गई जिम्मेदारी

Haryana News: बीजेपी की लोकसभा चुनाव प्रबंधन कमेटी ने सभी कार्यकर्ताओं के दायित्व सुनिश्चित किए, जिसकी मदद से लोकसभा चुनाव का प्रचार प्रसार तेज हो सके. इसी के साथ अभियानों की रूपरेखा और कार्यक्रमों की तैयारियों पर भी चर्चा हुई और पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की लोकसभा चुनाव के लिए जिम्मेदारियां तय की गई.

Haryana Loksabha Election: जीत को ऐतिहासिक बनाने के लिए BJP कार्यकर्ता क्या-क्या करेंगे, बैठक में दी गई जिम्मेदारी

Haryana News: गुरुग्राम में बीजेपी की लोकसभा चुनाव प्रबंधन कमेटी की बैठक हुई. बैठक में सभी कार्यकर्ताओं के दायित्व सुनिश्चित किए गए और जिसकी मदद से लोकसभा चुनाव का प्रचार प्रसार तेज हो सके. बैठक में चुनाव के मद्देनजर पार्टी की ओर से आगामी अभियानों की रूपरेखा और कार्यक्रमों की तैयारियों पर भी व्यापक चर्चा हुई. आला नेताओं की उपस्थिति में प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं की लोकसभा चुनाव के लिए जिम्मेदारियां तय की गई.

लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति और प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में अब तक हुए कार्यों के विषय में भी बातचीत की गई और जानकारी चुनाव प्रभारी के सामने रखी गई. चुनाव प्रभारी डा. सतीश पुनिया ने अपनी इस पहली बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि भाजपा हरियाणा में दसों लोकसभा सीटें जीत रही है, लेकिन हमें इस जीत को ऐतिहासिक बनाना है. इसलिए सभी पदाधिकारियों को ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए और अधिक मेहनत करनी है.

ये भी पढ़ेंः Arvind Kejriwal News: BJP से आग्रह, भ्रष्टाचार का पैसा चुनाव में नहीं स्कूल और अस्पताल में बनाने में लगाएं- आतिशी

उन्होंने कहा कि चुनाव से संबंधित सभी विषयों पर चर्चा करते हुए चुनाव प्रभारी ने कुछ महत्वपूर्ण सुझाव अपनी तरफ से भी दिए. बीजेपी पार्टी का स्थापना दिवस 6 अप्रैल को है, जिसको लेकर भी इस बैठक में चर्चा की गई और सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व सुनिश्चित किया है कि वह हर घर जाकर पार्टी का झंडा लगाएंगे. यहीं नहीं सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व लगाया गया है, जिससे आप बीजेपी पार्टी के चुनाव प्रचार में भी तेजी आएगी.

उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव का बिल्कुल बच्चों का है और इसी को लेकर अब हरियाणा की तमाम लोकसभा क्षेत्र में जो रैलियां और जनसभा होगी. उसके लिए भी सभी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी सुनिश्चित कर दी गई है.

(इनपुटः देवेंद्र भारद्वाज)

Trending news