हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 8 अगस्त से, बदले ये अहम नियम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1285741

हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 8 अगस्त से, बदले ये अहम नियम

8 अगस्त से हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि इस बार मानसून सत्र नई परंपराओं के आगाज के साथ-साथ बड़े बदलाव का भी साक्षी बनेगा. इस बार किसी भी दिन दो बैठकें नहीं होंगी और हर दिन 6 घंटे काम होगा.

हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 8 अगस्त से, बदले ये अहम नियम

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 8 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. यह सत्र नई परंपराओं के आगाज के साथ-साथ बड़े बदलाव का भी साक्षी बनने जा रहा है. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई 3 महत्वपूर्ण बैठकों में बड़े निर्णय लिए गए हैं. विधानसभा की नियम कमेटी ने सत्र का समय बदलने और स्टेंडिंग कमेटियों का प्रस्ताव मंजूर किया है तो वहीं सर्वदलीय बैठक में सत्र की शुरुआत राष्ट्रगान और समापन राष्ट्रगीत से करने पर सहमति बनी है. कार्य सलाहकार समिति (BAC) ने सत्र की समय सारणी पर बड़ा निर्णय लेते हुए नई व्यवस्था का अनुमोदन किया है. नई व्यवस्था में विधान सभा सत्रों की शुरुआत सुबह 11 बजे जबकि समापन शाम 6 बजे होगा. बीच में एक घंटे का मध्याह्न अवकाश रहेगा. इसमें बड़ा परिवर्तन यह रहेगा कि किसी भी दिन दो बैठकें नहीं होंगी और प्रत्येक दिन 6 घंटे कामकाज हो सकेगा. इससे विधायकों को अपनी बात रखने के लिए अधिक समय मिलेगा और विधायी कार्य भी ज्यादा हो सकेगा.  

ये भी पढ़ें: महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन 5 को, बनाई ये रणनीति

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बैठकों के बाद बताया कि अब विधायक सत्र की पहली बैठक से 15 दिन पहले तक अपने प्रश्न लगा सकेंगे. वहीं सत्रावसान के बाद विधायकों की तरफ से मांगी गई जानकारियां 21 दिन में दी जा सकेंगीं. अभी तक यह समय सीमा 15 दिन की थी. इससे संबंधित विभागों को जवाब तैयार करने के लिए समय कम मिल रहा था. इसलिए 6 दिन की अवधि बढ़ाई गई है. गुप्ता ने बताया कि मानसून सत्र के पहले दिन सुबह 11:30 से 1:00 बजे तक अभ्यास सत्र होगा, जिसमें विधायक ई-विधान सभा की कार्यप्रणाली को समझेंगे.

उन्होंने कहा कि मानसून सत्र के लिए अभी तक 250 तारांकित और 185 अतारांकित प्रश्नों की सूचनाएं विधान सभा सचिवालय को प्राप्त हो चुकी हैं. सरकार की ओर से भेजे गए विस्तृत कार्यक्रम में 2 विधेयकों के पेश करने की बात कही गई है. वहीं 2 गैर सरकारी संकल्पों की सूचनाएं भी प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि 24 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, 2 कार्य स्थगन प्रस्ताव, 1 लघु अवधि प्रस्ताव की सूचनाएं भी मिली हैं.

गौरतलब है कि मानसून सत्र को प्रभावी बनाने के लिए विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने व्यापक व्यवस्थाएं करवाई हैं. इस सिलसिले में उन्होंने पिछले वर्ष से नई परंपरा स्थापित करते हुए कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक सत्र शुरू होने से पहले बुलानी शुरू की है.