Haryana Kisan Andolan: शंभू बॉर्डर पर अंबाला पुलिस ने की मॉक ड्रिल, लोगों और मीडिया को दी चेतावनी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2107216

Haryana Kisan Andolan: शंभू बॉर्डर पर अंबाला पुलिस ने की मॉक ड्रिल, लोगों और मीडिया को दी चेतावनी

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर हरियाणा प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है. जगह जगह बैरिकेडिंग की गई है और रूट भी डायवर्ट किए गए है. बॉर्डर पर मॉरक ड्रिल की जार रही है. जिससे की आसानी के मामले से सुलझा जा सके.

Haryana Kisan Andolan: शंभू बॉर्डर पर अंबाला पुलिस ने की मॉक ड्रिल, लोगों और मीडिया को दी चेतावनी

Haryana Kisan Andolan News: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर हरियाणा प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है. जगह जगह बैरिकेडिंग की गई है और रूट भी डायवर्ट किए गए है. बॉर्डर पर मॉरक ड्रिल की जार रही है. जिससे की आसानी के मामले से सुलझा जा सके. वहीं रूट डायवर्ट करने से लंबे जाम देखने को मिल रहे हैं और राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है. इसी के साथ कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई है. 

बता दें कि दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वालों के लिए कुरुक्षेत्र के शाहाबाद से रूट को शाह की तरफ डायवर्ट किया गया है. जिस कारण शाहाबाद में जाम की स्थिति बनी हुई है. लोगों का कहना है कि वह घंटे से जाम में फंसे हैं और उन्हें रास्ते भी नहीं मालूम इसलिए उन्हें अपनी मंजिल दूर नजर आ रही है. हालांकि प्रशासन द्वारा रूट डायवर्ट की जानकारी लगातार दी जा रही है, लेकिन इससे भी लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही.

ये भी पढ़ें: Haryana: कैथल से 3 रूट पर जाने वाली 30 बसों पर लगी ब्रेक, NH-44 से ट्रैफिक डायवर्ट

सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए शंभू बॉर्डर पर अंबाला पुलिस ने मॉक ड्रिल की और किसान आंदोलन से निपटने की तैयारियों के साथ पुलिस की ताकत को भी दर्शाया. इस दौरान पुलिस ने लगातार अनाउंसमेंट करते हुए लोगों व मीडिया को हटने की चेतावनी दी और कहा अगर नहीं हटे तो कार्रवाई की जाएगी.  आप नही हटते तो कार्रवाई की जाएगी. मॉक ड्रिल के दौरान डीसी अंबाला व एसपी अंबाला भी मौजूद रहे. मौके पर मौजूद लोगों ने साफ कहा पुलिस जितने भी अभ्यास कर ले, जितनी भी कोशिशें कर ले, वे दिल्ली कूच अवश्य करेंगे.

वहीं किसान आंदोलन को मध्य नजर रखते हुए जिला प्रशासन गुरुग्राम की तरफ से भी सतर्कता बरती जा रही है, लेकिन जिला उपायुक्त का कहना है कि गुरुग्राम में इस आंदोलन का कोई असर नजर नहीं आ रहा है.

INPUT: DARSHAN KAIT, AMAN KAPOOR, DEVENDER BHARDWAJ

Trending news