Kaithal News: हरियाणा के कैथल में आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर यूनियन की हड़ताल का दूसरा दिन है, इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने काली चुन्नी ओढ़कर प्रदर्शन किया.
Trending Photos
Kaithal News: हरियाणा में आज आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर यूनियन की हड़ताल का दूसरा दिन है, इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने काली चुन्नी ओढ़कर प्रदर्शन किया. आंगनवाड़ी वर्कर्स का कहना है कि 2018 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा था कि इस बार दिवाली पर आंगनबाड़ी वर्कर्स को 1500 रुपये और हेल्पर को 750 रुपए दिए जाएंगे, जिससे उनकी दिवाली भी जगमग हो सके. परंतु वह पैसे अभी तक हमें नहीं मिले हैं. PM मोदी के ऐलान के बाद चार दिवाली निकल चुकी हैं और पांचवी निकलने वाली है, इसलिए अब हम रोष में काली दिवाली मना रहे हैं.
आंगनवाड़ी वर्कर्स का कहना है कि 2018 में हमारी एक लंबी हड़ताल चली थी और सरकार के साथ बातचीत हुई थी, तब हमारी मांगों को लेकर एक समझौता हुआ था. लेकिन सरकार ने हमारी अनदेखी की है और अभी तक समझौते के तहत आने वाली मांगों को पूरा नहीं किया है. अभी हम 2 दिन की हड़ताल पर हैं और सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं कि वो अपना वादा पूरा करे.अन्यथा आने वाले समय में स्टेट कमेटी के आह्वान पर बड़ा आंदोलन हो सकता है.
ये भी पढ़ें- Delhi News:33% आरक्षण का कानून बनते ही छात्र राजनीति में महिलाओं ने उठाई 50% रिजर्वेशन की मांग
प्रदर्शन कर रहीं आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन की मांगे-
1. राज्य में आंगनवाड़ी वर्कर्स आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए मुकदमें रद्द किए जाएं.
2. 2021-2022 की हड़ताल के दौरान का मानदेय में 100-200 रुपये की कटौती के साथ बकाया मानदेय का भुगतान किया जाए, बर्खास्त वर्करों का बकाया मानदेय भी जारी किया जाए. 10 साल के अनुभव में हड़ताल अवधि को जोड़कर मानदेय दिया जाए और 2018 में केन्द्र सरकार की 1500 व 750 की घोषणा को भी पूरा किया जाए.
3. उचाणा (जींद) की आंगनवाड़ी वर्कर सुमन को तुरंत बहाल किया जाए.
4. पोषण ट्रैकर एप पर जबरदस्ती काम बंद हो और मोबाइल फोन/राशि जारी की जाए.
5. सितंबर 2022 से महगांई भत्ते की नई किस्त को मानदेय में जोड़कर जारी किया जाए.
6. pmmvy के फार्म वर्कर की आईडी से ऑनलाइन करवाने के फैसले को तुरंत वापिस लिया जाए और pmmvy के मेहनताने का 2020 के बाद भुगतान नही किया गया है, जो तुरंत प्रभाव से किया जाए.
7. ईधन की राशि बढ़ाई जाए या विभाग द्वारा सिलेंडर भरवा कर दिया जाए. जब तक ऐसा नहीं किया जाता तब तक कच्चा राशन बंटवाने का प्रावधान किया जाए.
8. आंगनवाड़ी सेंटर के काम के लिए रजिस्टर, अलमारी, कुर्सी, मेज, झाडू-पोछा इत्यादि सामान दिया जाए.
9. आंगनवाड़ी केंद्रों का स्वीकृत किराया जारी किया जाए और बकाया किराए का तुरंत भुगतान हो.
10. वर्दी की राशि 2000 रूपये वार्षिक हो. राशन 6 दिन मदर ग्रुप से बनवाया जाए.
11. वर्कर एवं हेल्पर्स के खाली पड़े पदों पर स्थाई भर्ती की जाए.
12. हेल्पर्स से वर्कर व वर्कर से सुपरवाइजर को पदोन्नति वरिष्ठता के आधार पर की जाए. जिस जगह पर पद खाली हैं वहां प्राथमिकता देकर हेल्पर व वर्कर की पदोन्नति की जाए. गलत पदोन्नति को ठीक किया जाए.
13. वर्कर व हेल्पर को कुशल, अकुशल की श्रेणी में रखा जाए. ग्रेच्युएटी लाभ, पीएफ व इसआई की सुविधा प्रदान किया जाए. फ्लैक्सी फंड लागू किया जाए.
14. आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स के मानदेय में बढ़ोतरी हो व न्यूनतम वेतन 26000 रूपये लागू हो.
Input- Vipin Sharma