Bhiwani News: कृषि मंत्री जेपी दलाल का विपक्ष पर वार, बोले- आरोप नहीं साक्ष्य पेश करें
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1936603

Bhiwani News: कृषि मंत्री जेपी दलाल का विपक्ष पर वार, बोले- आरोप नहीं साक्ष्य पेश करें

Bhiwani News: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भिवानी में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी, इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी, सत्यपाल मलिक सहित कांग्रेस के कई नेताओं पर जमकर निशाना साधा. 

Bhiwani News: कृषि मंत्री जेपी दलाल का विपक्ष पर वार, बोले- आरोप नहीं साक्ष्य पेश करें

Bhiwani News: राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर पुराना है, लेकिन जब मौका चुनाव का हो तो सियासी गलियारों में विपक्षी पार्टियों के बीच नोंक-झोंक और बढ़ जाती है. ऐसा ही कुछ इन दिनों हरियाणा में देखने को मिल रहा है. दरअसल, इस साल 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं, जिनकी तारीखों का ऐलान हो चुका है. वहीं अगले साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव भी होने हैं, जिसके पहले BJP, कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. वहीं एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रही हैं. 

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भिवानी में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने देश व प्रदेश के राजनीतिक हालातों व विपक्ष के आरोपों पर अपनी राय रखी. उन्होंने हरियाणा में मनोहर लाल सरकार के 9 सालों को शानदार बताते हुए दीपेन्द्र हुड्डा और राहुल गांधी के बयानों पर पलटवार किया. साथ ही पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर भी निशाना साधा.

ये भी पढ़ें- Manish Sisodia Bail: मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका, शराब घोटाले में नहीं मिली जमानत

जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा में मनोहर लाल के 9 साल शानदार रहे, पहले जहां दबंग लोगों को ही राजनीति का लाभ मिलता था, वहीं अब ऑनलाइन पद्धति से सभी को लाभ मिल रहा है. उन्होंने दावा किया कि मनोहरलाल ने हुड्डा व चौटाला सरकार से ज्यादा नौकरियां दी है और वो भी मेरिट के आधार पर. यही वजह है कि जनता बीजेपी के साथ है.

उन्होंने दीपेन्द्र हुड्डा द्वारा हरियाणा सरकार पर लगाए आरोपों और हरियाणा में ED कब आएगी के सवाल पर कहा कि राजस्थान में पेपर लीक हुए और लाल डायरी मिली. उन्होंने कहा कि विपक्ष बयानबाजी की बजाय कोई साक्ष्य या सबूत लाए. फिर ED की कार्रवाई नहीं हो तो बात करे. उन्होंने कहा कि बयानबाजी से नहीं, बात सबूतों से बनेगी.

पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक द्वारा राहुल गांधी को दिए इंटरव्यू में लगाए आरोपों पर जेपी दलाल ने कहा कि किसी की जीत हार का फैसला सतपाल मलिक या राहुल गांधी नहीं, देश की जनता करेगी. उन्होंने कहा कि मलिक की महत्वाकांक्षा राज्यसभा में जाने की है, लेकिन राहुल गांधी की पार्टी के पास इतने विधायक ही नहीं होंगे कि मलिक को राज्यसभा भेज पाएं.

जेपी दलाल ने हरियाणा कांग्रेस प्रभारी बावरिया के बयानों पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बावरिया हरियाणा में जिला प्रधान तक नहीं बना पा रहे और हमने उनके गुजरात में पूरी सरकार बदली. निश्चित तौर पर जीत हार का फैसला जनता को ही करना है. जेपी दलाल ने विपक्ष को आरोपों की बजाय किसी भी मामले में सबूत व साक्ष्य लाने की बड़ी चुनौती दी है. अबदेखना होगा कि विपक्ष जेपी दलाल की इस चुनौती को कैसे लेता है.

Input- Naveen Sharma

 

Trending news