Jind News: DAP खाद न मिलने से किसान ने किया सुसाइड, बुवाई को लेकर था परेशान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2520252

Jind News: DAP खाद न मिलने से किसान ने किया सुसाइड, बुवाई को लेकर था परेशान

Jind Crime News: 32 वर्षीय किसान पिछले 5 से 6 दिनों से लगातार मंडी के चककर काट रहा था. खाद न मिलने और फसल कि समय पर बुवाई न होने को लेकर किसान मानसिक रूप से परेशानचल रहा था. वह परिवार का इकलौता ही पालन पोषण करने वाला था.

Jind News: DAP खाद न मिलने से किसान ने किया सुसाइड, बुवाई को लेकर था परेशान

Jind News: पूरे हरियाणा में किसान खाद न मिलने से परेशान हैं. खाद लेने के लिए कि77सानों को लंबी-लंबी लाइनों मे लगना पड़ रहा है और मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. उसके बावजूद भी किसानों को खाद नहीं मिल रहा है. खाद न मिलने से नरवाना के गांव भिखेवाला के किसान ने सुसाइड कर लिया. 

32 वर्षीय किसान पिछले 5 से 6 दिनों से लगातार मंडी के चककर काट रहा था. खाद न मिलने और फसल कि समय पर बुवाई न होने को लेकर किसान मानसिक रूप से परेशानचल रहा था. वह परिवार का इकलौता ही पालन पोषण करने वाला था. किसान के परिवार में 2 छोटे बच्चे 4 बहने, मां और पत्नी है. किसान 2 एकड़ की जमीन में खेती करता था. 

सरकार एक तरफ तो कहती है कि हम किसानों के लिए खाद को लेकर कोई कमी नहीं आने देंगे. वहीं दूसरी ओर किसान खाद लेने के लिए पुलिस थानो के अंदर भी लाइन में लगे रहते हैं. सरकार पराली जलाने को लेकर भी किसानों पर जुर्माना दो गुणा लगा रही है और साथ गिरफ्तारी भी कर रही है. 

ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा में गिरी बिल्डिंग, मलबे से 3 लोग रेस्क्यू और 1 के दबे होने की आशंक

किसान के परिजन ने बताया कि मृतक किसान पिछले कई दिनों से उकलाना की अनाज मंडी में DAP खाद लेने के लिए कई चक्कर काट रहा था, लेकिन खाद नहीं मिल रहा था. जिस कारण मृतक किसान कई दिनों से मानसिक परेशान भी चल रहा था और परेशानी के चलते किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. 

पीड़ित परिवार का कहना है कि सरकार आर्थिक सहायता करें, जिससे परिवार का पालन हो सके. 

Input: गुलशन चावला