Haryana News: सरकार ने घुमंतू जाति वालों को दी खुशखबरी, PM आवास के तहत मिलेंगे घर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2322515

Haryana News: सरकार ने घुमंतू जाति वालों को दी खुशखबरी, PM आवास के तहत मिलेंगे घर

Haryana News:  हरियाणा विधानसभा चुनाव की व्यापक तैयारियों के बीच सीएम नायब सिंह सैनी एक के बाद एक वर्ग की सहूलियत के लिए घोषणाएं  कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए परिवार पोर्टल पर पंजीकरण जरूर कराएं.

 

Haryana News: सरकार ने घुमंतू जाति वालों को दी खुशखबरी, PM आवास के तहत मिलेंगे घर

Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले CM सैनी सभी वर्गों को साधने के प्रयास में जुट गए हैं. यही वजह है कि एक के बाद एक कई बड़े ऐलान किए जा रहे हैं. सरपंचों की पावर बढ़ाने के बाद CM सैनी ने घुमंतू जाति के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. अब PM आवास योजना के तहत घुमंतू जाति के लोगों को घर दिए जाएंगे. इसके लिए  परिवार पोर्टल पर पंजीकरण कराना आवश्यक है. 

बाबा लक्खीशाह बंजारा की जयंती पर ऐलान
CM नायब सिंह सैनी ने अपने निवास स्थल पर बाबा लक्खीशाह बंजारा की जयंती पर बंजारा समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित किया. इस दौरान CM सैनी ने कहा कि विमुक्त, घुमंतू व टपरीवास (डी-नोटिफाइड) जातियों की सूची में अनुसूचित जाति की 20 तथा पिछड़ा वर्ग की 13 जातियां शामिल हैं. इन जातियों के कल्याण और उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए राज्य सरकार ने अलग से बोर्ड का गठन किया गया है. CM ने कहा कि बोर्ड के सदस्यों के रूप में भी इसी समाज के लोगों को आगे लगाया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा का रोड मैप तैयार, इस हाइवे पर नहीं चलेंगे भारी वाहन 

अनुसूचित जनजाति को समान आरक्षण की मांग
समाज के प्रतिनिधियों द्वारा अनुसूचित जनजाति के समान आरक्षण का लाभ देने की मांग पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र लिखा जाएगा. उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा वर्ग जातियों के लिए सरकार कार्य कर रही है और अंत्योदय की भावना से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं.

PM आवास योजना का लाभ लेने के लिए ऐसे करें परिवार पोर्टल पर पंजीकरण
- हरियाणा राज्य के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- आधिकारिक वेबसाइट पर के टॉप कॉर्नर पर 'नागरिक कॉर्नर' के विकल्प पर जाएं. 
- नागरिक कॉर्नर के विकल्प के लिंक पर क्लिक करे.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको 'नया पंजीकरण' का एक विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें. 
- न्यू रजिस्ट्रेशन वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद परिवार के मुखिया की जानकारी सबसे पहले भरें. 
- इसके बाद पुरिवार के अन्य सदस्यों की जानकारी भरें. 
- परिवार के मुखिया के सदस्यों का नाम दर्ज करने के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, निवास प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत होगी.
 - सभी दस्तावेजों तथा जानकारी को दर्ज करने के बाद सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें. 
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको परिवार पहचान पत्र यानी पीपीपी नंबर मिलेगा.
- परिवार के मुखिया को लॉगिन करने के लिए रजिस्ट्रेशन आईडी तथा पासवर्ड भी दिया जाएगा.