Haryana Farmers Protest: सूरजमुखी पर MSP की मांग, किसानों ने दिल्ली-अमृतसर हाईवे पर लगाया जाम
Advertisement

Haryana Farmers Protest: सूरजमुखी पर MSP की मांग, किसानों ने दिल्ली-अमृतसर हाईवे पर लगाया जाम

Haryana Farmers Protest: सूरजमुखी की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद की मांग को लेकर आज हरियाणा के किसानों ने शाहबाद में दिल्ली अमृतसर हाईवे (राष्ट्रीय राजमार्ग-44) को जाम कर दिया है, जिसकी वजह से कई रूट डायवर्ट किए गए हैं. 

Haryana Farmers Protest: सूरजमुखी पर MSP की मांग, किसानों ने दिल्ली-अमृतसर हाईवे पर लगाया जाम

Haryana Farmers Protest: हरियाणा में एक बार फिर किसान सरकार के खिलाफ आंदोलन पर हैं. सूरजमुखी की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद की मांग को लेकर आज किसानों ने शाहबाद में दिल्ली अमृतसर हाईवे (राष्ट्रीय राजमार्ग-44) को जाम कर दिया है. हरियाणा के किसानों के प्रदर्शन का असर दिल्ली और पंजाब में भी देखने को मिल रहा है, पिछले 5 घंटे से ज्यादा समय से किसानों ने दिल्ली अमृतसर हाईवे पर जाम लगाया है, जिसकी वजह से यहां से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की असुविधा को देखते हुए अंबाला पुलिस द्वारा रूट डायवर्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें- Sonipat की नामी स्कूल में बनी वेब सीरीज पर आपत्तिजनक सीन को लेकर बवाल, थाने पहुंचा मामला

किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी के नेतृत्व में प्रदर्शन
हरियाणा के सभी किसान गुरनाम चढ़ूनी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं इस बारे में  किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी का कहना है कि जब तक सूरजमुखी को MSP पर खरीदने की मांग सरकार द्वारा पूरी नहीं की जाती किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा और नेशनल हाईवे पर लगा जाम नहीं खोला जाएगा. 

लंबे समय से किसान सूरजमुखी की MSP पर खरीद की कर रहे मांग
किसानों द्वारा लंबे समय से सूरजमुखी की MSP पर खरीद की मांग की जा रही है, इससे पहले किसानों ने अनाज मंडियों में भी प्रदर्शन किया, लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांग नहीं मानी गई. सरकार ने MSP पर सूरजमुखी की खरीद की जगह भावंतर योजना के तहत किसानों के खाते में एक हजार रूपए प्रति क्विंटल डालने के आदेश जारी कर दिए, जिसके विरोध में किसानों ने दिल्ली अमृतसर हाईवे पर जाम लगा दिया. 

ये भी पढ़ें- BJP New Office: बीजेपी नए दफ्तर से फूंकेगी विधानसभा चुनाव का बिगुल, इस दिन रखी जाएगी मॉडर्न आर्किटेक्चर से लैस ऑफिस की आधारशिला

किसानों ने पहले दी थी चेतावनी 
किसानों की तरफ से पहले ही 06 जून को नेशनल हाईवे जाम करने की चेतावनी दी गई थी. इसे रोकने के लिए प्रशासन द्वारा तैयारियां भी की गई थी, लेकिन इसके बाद भी वो किसानों को हाइवे जाम करने से नहीं रोक पाए. 

किसानों के जाम की वजह से बदले गए रूट

अंबाला-चंडीगढ़ जाने का रूट
किसानों के जाम की वजह से चंडीगढ़-अंबाला की तरफ जाने वाले वाहनों को कुरूक्षेत्र सेक्टर-23 कट से ब्रह्मसरोवर, KUK के तीसरे गेट होते हुए ढांड रोड से NH-152D की तरफ डायवर्ट किया है. साथ ही यमुनानगर की तरफ जाने वाले वाहनों को कुरूक्षेत्र के पिपली चौक पुल के नीचे से वाया लाडवा होकर जाने की सलाह दी गई है. 

चंडीगढ़ से दिल्ली जाने का रूट
चंडीगढ़-अंबाला से दिल्ली जाने वाले वाहनों को शाहाबाद मारकंडा के साहा कट से बाबैन होते हुए लाडवा, यमुनानगर, करनाल होते हुए दिल्ली भेजा जा रहा है. वहीं चंडीगढ़-अंबाला होते हुए जिन वाहनों को कैथल, हिसार, कुरूक्षेत्र जाना है, उन्हें शाहाबाद मारकंडा के जलेबी पुलिस से होते हुए वाया ठोल में NH-152D से भेजा जा रहा है. 

किसानों से मिलने पहुंचे कुरुक्षेत्र के उपायुक्त व कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक
कुरुक्षेत्र के उपायुक्त व कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक किसानों से बात करने के लिए उनके पास पहुंचे है, ऐसे में अब देखना होगा कि बातचीत से कोई हल निकलता है या नहीं.

 

 

Trending news