Faridabad News: फरीदाबाद में सिलेंडर फटने से घर की छत गिरी, परिवार के 3 सदस्यों समेत 4 की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2477837

Faridabad News: फरीदाबाद में सिलेंडर फटने से घर की छत गिरी, परिवार के 3 सदस्यों समेत 4 की मौत

Faridabad Cylinder Blast: फरीदाबाद के गांव भाकरी गांव में कल देर रात एक बड़ी घटना हो गई. परिवार के सभी लोग बेटे कुणाल के जन्मदिन की तैयारी में लगे थे. इसी बीच एक बड़ा हादसा हो गया और कुणाल समेत परिवार के चार लोगों की मौत हो गई.

Faridabad News: फरीदाबाद में सिलेंडर फटने से घर की छत गिरी, परिवार के 3 सदस्यों समेत 4 की मौत

Cylinder Blast: फरीदाबाद के गांव भाकरी गांव में कल देर रात एक बड़ी घटना हो गई. परिवार के सभी लोग बेटे कुणाल के जन्मदिन की तैयारी में लगे थे. इसी बीच एक बड़ा हादसा हो गया और कुणाल समेत परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. यहां हादसा सिलेंडर ब्लास्ट होने के चलते हुआ. सिलेंडर फटने के कारण एक मकान की छत गिर गई. इस हादसे में दादा-दादी, एक महिला और 14 साल के पोते की मौत हो गई.

सिलेंडर फटने के कारण गिर गई दीवार
वहीं ब्लास्ट होने पर गांव में हड़कंप मच गया. इस दौरान सभी ग्रामीण दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा मंगा कर मलबे को हटाया गया और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को मलबे से निकाला गया. पुलिस ने तीनों शवों को बादशाह खान नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस हादसे के कारण पड़ोस की दीवार भी गिर गई, जिसके नीचे तीन अन्य लोग दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए. उन लोगों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: मैं कोई संत नहीं, कांग्रेस छोड़ने के बाद कैप्टन अजय यादव बोले-किया जा रहा था परेशान

जन्मदिन की खुशी मातम में बदल गई
इस हादसे की एक और दुखदायी बात यह रही कि आज सरजीत के पोते कुणाल का जन्मदिन था. परिवार में जन्मदिन की खास तैयारी हो रही थी, लेकिन सिलेंडर ब्लास्ट ने इस खुशी को मातम में बदल दिया. पूरा गांव इस दर्दनाक घटना से गमगीन है.

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!