Ambala: हरियाणा के अंबाला में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है. वहीं जिन नागरिकों के पास हथियार हैं. उन्हें जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं. चुनाव को शांतिपूर्ण तरिक से कराने के लिए सभी अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है
Trending Photos
Ambala News: अंबाला में चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं. प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कार्यों को अंजाम देना शुरू कर दिया है. जिला उपायुक्त ने जानकारी दी कि सभी चुनावी पार्टियों को पोस्टर लगाने के लिए विशेष स्थान निर्धारित किए गए हैं, जिन मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथ तक पहुंचना संभव नहीं है, उनके लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं.
अंबाला में हैं इतने विधानसभा क्षेत्र
अंबाला जिले में 4 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से 3 सामान्य और 1 आरक्षित हैं. कुल 8.74 लाख मतदाता जिले में हैं और 968 पोलिंग बूथ स्थापित किए जाएंगे. जिन नागरिकों के पास हथियार हैं. उन्हें जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं और अब तक 2,669 हथियार जमा हो चुके हैं. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Delhi: BJP में शामिल होकर रामचंद्र से हो गई भूल, 4 दिन बाद AAP में फिर शामिल
शराब के ठेके पर रखी जा रही नजर
वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिले के एएसपी श्रृष्टि गुप्ता ने बताया कि शराब के ठेकों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है. समय-समय पर स्टॉक की जांच की जा रही है. अब तक 17,400 लीटर शराब पकड़ी जा चुकी है. सुरक्षा को और कड़ा किया जा रहा है. चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए हैं, जहां से सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. जो लोग मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच सकते उनके लिए घर से ही मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. अंबाला प्रशासन चुनावों को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे है.
Input- AMAN KAPOOR
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!