Haryana Crime: परिजनों ने की मामला दबाने की कोशिश तो बेटी निकली हिम्मती! गुरु की शर्मनाक हरकत पर दे डाली ये सजा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1800292

Haryana Crime: परिजनों ने की मामला दबाने की कोशिश तो बेटी निकली हिम्मती! गुरु की शर्मनाक हरकत पर दे डाली ये सजा

Haryana Crime: अंबाला छावनी में शिक्षा के मंदिर में ही गुरु ने एक घिनौनी करतूत करने का मामला सामने आया है, जिसने सभी को शर्मसार कर दिया है. अंबाला के एक टीचर ने ट्यूशन में आने वाली 15 वर्षीय 11वीं की छात्रा को ट्यूशन पढ़ाने की बजाय न्यूड फिल्म दिखा डाली. 

Haryana Crime: परिजनों ने की मामला दबाने की कोशिश तो बेटी निकली हिम्मती! गुरु की शर्मनाक हरकत पर दे डाली ये सजा

Haryana Crime: अंबाला छावनी में शिक्षा के मंदिर में ही गुरु ने एक घिनौनी करतूत कर डाली है, जिसने सभी को शर्मसार कर दिया है. अंबाला के एक टीचर ने ट्यूशन में आने वाली 15 वर्षीय 11वीं की छात्रा को ट्यूशन पढ़ाने की बजाय न्यूड फिल्म दिखा डाली. छात्रा ने जब ये बात घर पर बताई तो घर वालों ने इस बात को दबाने की कोशिश की, तो छात्रा खुद ही पुलिस थाने पहुंच गई और आरोपी टीचर रोहित उर्फ राजू के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया.

ये है पूरा मामला

अंबाला छावनी में एक ट्यूशन टीचर ने शिष्या के साथ ऐसी घिनौनी करतूत की है, जिसे सुन आप हैरान हो जाएंगे.  दरअसल, अंबाला छावनी का रहने वाला रोहित उर्फ राजू कैंट के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं की छात्रा को ट्यूशन पढ़ाता है. छात्रा और टीचर रोहित के परिवार के बीच अच्छे संबंध थे. छात्रा पांचवी क्लास से रोहित उर्फ राजू के पास ट्यूशन पढ़ रही थी. जब सारे बच्चे चले जाते थे तो छात्रा रोहित के घर की डस्टिंग का काम भी करती थी.

ये भी पढ़ेंः Delhi Crime: दिल्ली के अरबिंदो कॉलेज के पास लड़की की रॉड से हमला कर की हत्या, मौके से आरोपी फरार

इसी दौरान रोहित ने छात्रा से छेड़छाड़ शुरू कर दी. आरोपी रोहित यहीं नही रुका उसने छात्रा के साथ घिनौनी करतूत करने की कोशिश की और उसे ट्यूशन पढ़ाने की बजाय न्यूड फिल्म दिखाना शुरू कर दिया और छात्रा को धमकी देता रहा कि अगर किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा. छात्रा ट्यूशन टीचर की इन हरकतों से मानसिक रूप से परेशान रहने लगी.

उसने अपनी मां को ट्यूशन टीचर की हरकतों के बारे में बताया तो मां ने बदनामी के डर से मामले को दबाने में भलाई समझी, लेकिन छात्रा हिम्मती निकली और अकेले ही थाने में पहुंचकर छात्रा ने अपनी आप बीती सुनाई. पुलिस ने नाबालिग छात्रा की आपबीती सुन कर मामला दर्ज कर लिया और आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया.

(इनपुटः अमन कपूर)