Haryana News: सिरसा से 2.70 लाख की नशीली गोलियों का जखीरा बरामद, पुलिस के कब्जे में कार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2609634

Haryana News: सिरसा से 2.70 लाख की नशीली गोलियों का जखीरा बरामद, पुलिस के कब्जे में कार

हरियाणा के सिरसा जिले की पुलिस ने हरि विष्णु कॉलोनी क्षेत्र से एक गाड़ी में से करीब 2 लाख 70 हजार नशीली गोलियों का जखीरा बरामद किया है. बरामद की गई गोलियों में 2 लाख 16 हजार टैपेंटाडोल गोलियां जबकि 54 हजार प्रीगैबलिन कैप्सूल शामिल हैं.

Haryana News: सिरसा से 2.70 लाख की नशीली गोलियों का जखीरा बरामद, पुलिस के कब्जे में कार

Sirsa Crime News: हरियाणा के सिरसा जिले की पुलिस ने हरि विष्णु कॉलोनी क्षेत्र से एक गाड़ी में से करीब 2 लाख 70 हजार नशीली गोलियों का जखीरा बरामद किया है. बरामद की गई गोलियों में 2 लाख 16 हजार टैपेंटाडोल गोलियां जबकि 54 हजार प्रीगैबलिन कैप्सूल शामिल हैं. पूछताछ करने पर गाड़ी के ड्राइवर मंगत सिंह ने बताया कि गाड़ी के अंदर दीप ट्रेडर्स मेडिकल एजेंसी भारत नगर, सिरसा के मालिक हरविंद्र पुत्र भोला सिंह की दवाईयां है.

DSP विकास कृष्ण ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हरि विष्णु कॉलोनी सिरसा क्षेत्र से एक गाड़ी और उसके चालक मंगत सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी बुढाभाना को काबू किया गया. पूछताछ करने पर गाड़ी के ड्राइवर मंगत सिंह ने बताया कि गाड़ी के अंदर दीप ट्रेडर्स मेडिकल एजेंसी भारत नगर, सिरसा के मालिक हरविंद्र पुत्र भोला सिंह की दवाईयां है. उक्त मेडिकल एजेंसी के मालिक हरविंद्र सिंह निवासी भारत नगर, सिरसा व ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर सुनील कुमार को मौका पर बुलाया गया.

ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली एयरपोर्ट पर 1.35 करोड़ रुपये की विदेशी नकदी की तस्करी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

 

ड्रग कंट्रोलर द्वारा गाड़ी में रखी दवाईयों को चेक किया गया तो गाड़ी में से 12 पेटियां बरामद हुई, जिनमें से 9 पेटियों में टैपेंटाडोल गोलियां जबकि तीन पेटियों में प्रीगैबलिन कैप्सूल बरामद हुए. नशीली गोलियों व कैप्सूल आगामी कार्रवाई के लिए ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर को सौंपी गई है. उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों के दौरान जिला पुलिस की और से मेडिकल नशा बेचने वालों पर की गई कार्रवाई के दौरान करीब 3 लाख 60 हजार 735 नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद किए जा चुके हैं. 

Input: Vijay Kumar