HARYANA CRIME: लड़की को जबरन दोस्ती करने का दबाव, नहीं की तो होगी वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1891790

HARYANA CRIME: लड़की को जबरन दोस्ती करने का दबाव, नहीं की तो होगी वीडियो वायरल

HARYANA CRIME: रोहतक शहर में लड़की के साथ उसी के सामने शोरूम पर काम करने वाले लड़के ने जबरन दोस्ती करने का दबाव बनाया और कहा की या तो दोस्ती कर ले वरना तेरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा.

HARYANA CRIME: लड़की को जबरन दोस्ती करने का दबाव, नहीं की तो होगी वीडियो वायरल

HARYANA CRIME: रोहतक शहर में शोरूम पर काम करने वाली एक लड़की के साथ उसी के सामने शोरूम पर काम करने वाले लड़के ने जबरन दोस्ती करने का दबाव बनाया और कहा की या तो दोस्ती कर ले वरना तेरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा. पीड़िता ने बताया कि जब वह शोरूम पर आती जाती है तो केशव नाम का लड़का जो की चिड़ी गांव का रहने वाला है उसके साथ बदतमीजी करता है और उसे जाति सूचक बोलता है.

पीड़ित ने बताया कि केशव उसे कहता है कि अभी तो मैं प्यार से दोस्ती करने को कह रहा हूं, लेकिन अगर मैं जबरदस्ती करूंगा तो तू क्या कर लेगी, जिसकी शिकायत पीड़िता ने महिला थाने में दी और पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी केशव के खिलाफ छेड़छाड़ ओर जाति सूचक शब्द बोलने की धाराओं सहित केस दर्ज कर दिया. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता के 164 के बयान भी माननीय न्यायालय में दर्ज करें.

ये भी पढ़ें- Haryana Crime: सोनीपत में खेला गया खूनी खेल, युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां और चाकू से किया हमला, मौके हुई मौत

रोहतक में एक शोरूम पर काम करने वाली लड़की ने अपने ही शोरूम के सामने काम करने वाले चिड़ी गांव के केशव नाम के लड़के पर छेड़छाड़ और जाति सूचक शब्द कहने के आरोप लगाए, जिस पर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर दिया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे आते-जाते वक्त उस पर अश्लील फब्तियां कसता है और उसे जाति सूचक शब्द बोलता है जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी केशव के खिलाफ छेड़छाड़ और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया.

पीड़िता का कहना है वह अपनी दादी के साथ रहती है और आरोपी की वजह से उसकी नौकरी भी छूट गई. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद आरोपी केशव का दोस्त 2 दिन बाद उसके शोरूम पर आया और कहा कि या तो केस वापिस ले वर्ना हकीकत में तेरी वीडियो वायरल कर देंगे. इस बात की सूचना पीड़िता ने महिला थाने में दी, लेकिन उसे वहां से जवाब मिला की इसकी शिकायत वो मॉडल टाउन चौकी में करे.

ये भी पढ़ें- DELHI SOCIAL SCHAM: सोशल मीडिया से सावधान! बिना जाने पहचाने ना करें ये काम

पीड़िता ने बताया कि न तो उसके पिता है न मां... वह अकेली कमाने वाली थी और अपना गुजारा कर रही थी. पीड़िता ने पुलिस की कार्यशैली पर भी शंका जाहिर की ओर कहा कि 10 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी ओर उसके साथी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पीड़िता ने मांग की है कि दोनों आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले.

वही इस मामले में DSP ने बताया कि लड़की के बयान पर आरोपी केशव के खिलाफ छेड़छाड़ ओर एस सी एस टी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. लड़की के 164 के बयान ओर मेडिकल भी करवाया गया है.  आरोपी के खिलाफ कई धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है.

(इनपुटः राज ताकिया)