Trending Photos
Karnal News: करनाल में कैथल रोड रेलवे फ्लाईओवर पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. आज सुबह फ्लाईओवर के नीचे लगाया गया सपोर्ट जैक अचानक गिर गया, जिससे फ्लाईओवर 3 से 5 इंच तक नीचे की ओर धंस गया. फ्लाईओवर में आई दरारों ने लोगों को चिंतित कर दिया है. क्षेत्र के निवासियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा का जायजा लिया. फिलहाल फ्लाईओवर से वाहन लगातार गुजर रहे हैं, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है.
ट्रैफिक के दबाव से हिलने लगा फ्लाईओवर
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सुबह-सुबह जैक गिरने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद जब भी फ्लाईओवर से वाहन गुजरते हैं, पुल में कंपन महसूस होता है. लोगों ने डर के चलते फ्लाईओवर के नीचे रखे अपने सामान को हटाना शुरू कर दिया है और आसपास के लोगों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी है. फ्लाईओवर के पास रह रहे लोगों में भय का माहौल है और वे किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए एहतियाती कदम उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अशोक विहार में स्थित अपार्टमेंट में लगी आग, फायर विभाग ने 25 मिनट में पाया काबू
भारी वाहनों को डायवर्ट किया गया
फ्लाईओवर के जैक गिरने की सूचना मिलने पर रामनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से फ्लाईओवर के दोनों ओर से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई और बाहरी वाहनों को कछवा फ्लाईओवर और गोगड़ीपुर फ्लाईओवर की तरफ से डायवर्ट किया जा रहा है, ताकि किसी भी दुर्घटना की संभावना को रोका जा सके.
प्रशासनिक अधिकारियों को भेजी गई सूचना
रामनगर थाना के SHO प्रवीन कुमार ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दे दी गई है. संबंधित विभाग से जल्द से जल्द फ्लाईओवर की मरम्मत कराए जाने की अपेक्षा है. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा सुनिश्चित करने और स्थिति का जल्द समाधान निकालने की दिशा में कदम उठाने का आश्वासन दिया.
Input: KAMARJEET SINGH