पीए पर भ्रष्टाचार के आरोप पर सहकारिता मंत्री बोले, सबूत है तो दिखाओ
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1502509

पीए पर भ्रष्टाचार के आरोप पर सहकारिता मंत्री बोले, सबूत है तो दिखाओ

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के समर्थक ने आरोप लगाया कि धर्मबीर ने मंत्री के महकमे से संबंधित टेंडर अपने बेटे और करीबी रिश्तेदारों के नाम करवाकर गड़बड़झाला किया 

पीए पर भ्रष्टाचार के आरोप पर सहकारिता मंत्री बोले, सबूत है तो दिखाओ

रेवाड़ी : हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल के पीए पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. आरोप है कि धर्मबीर ने मंत्री का पीए रहते हुए लाखों का गोलमाल किया. इसके बाद मंत्री ने पीए का बचाव करते हुए कहा कि आरोप कोई भी लगा सकता है, सबूत है तो सामने लाएं.

 पढ़ें : पटवारियों और कानूनगो ने प्रदर्शन कर याद दिलाया दुष्यंत चौटाला को उनका वादा

दरअसल केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के समर्थक और राव इंद्रजीत सिंह विचार मंच के संयोजक प्रवीण राव उर्फ बॉबी राव ने आरोप लगाया कि धर्मबीर ने मंत्री के महकमे से संबंधित टेंडर अपने बेटे और करीबी रिश्तेदारों के नाम करवाकर भारी गड़बड़झाला किया है.

इधर यह मामला संज्ञान में आने के बाद डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि जरूरी है कि इस मामले में जांच हो, ताकि जिसने भी भ्रष्टाचार किया है, उसके खिलाफ कार्रवाई हो सके. हालांकि ये भी कहा कि कोई भी किसी पर भी आरोप लगा सकता है, लेकिन अगर कोई सबूत हो तो दिखाया जाए.