Deepender Singh Hooda: हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा में लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि BJP हर 2 महीने पर जांच एजेंसियों को कहीं न कहीं छापेमारी के लिए भिजवाएगी.
Trending Photos
Jind News: कांग्रेस की हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा गुरुवार को जींद के जुलाना गांवे में पहुंची. इस यात्रा का नेतृत्व लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया. यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं में भी पूरा जोश भरा हुआ था. वहीं दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने BJP पर तंज कसते हुए कहा कि पहले भाजपा अपने शाशन के दौरान 10 वर्षों के विकास का हिसाब दे. उन्होंने कहा कि इस यात्रा को निकालने का कारण भाजपा से हिसाब मांगना है.
BJP का 400 का नारा ध्वस्त
लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुडा ने आज ED के छापेमारी के जवाब में कहा कि भाजपा की कार्यशैली रही है जांच एजेंसियों का दूर प्रयोग करना. जांच एजेंसियों के निशाने पर विपक्ष को लेना यह बीजेपी के खून में है. अब हर 2 महीने पर जांच एजेंसियों को भी कहीं-कहीं छापेमारी के लिए भिजवाया जाएगा. साथ ही कांग्रेस और विपक्ष को निशाने पर लिया जाएगा. हमारे देश की व्यवस्था ऐसी बन गई है जो संविधान व प्रजातंत्र को कमजोर करने में लगी हुई है. वहीं लोगों ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के 400 पार के नारे को ध्वस्त करने का काम किया था, लेकिन भाजपा ने लोगों का इशारा अभी तक समझा नहीं है.
ये भी पढ़ें- Haryana: कांग्रेस विधायक के घर पर रेड, 1392 करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला
BJP कांग्रेस से मांगेगी हिसाब
दीपेंद्र हुडा ने मीडिया से कहा कि इस यात्रा ने अंबाला में आंदोलन का रुप ले लिया है. पानीपत में भी इस यात्रा ने व्यापक आंदोलन का रूप लिया है. गुरुवार को गांव जुलाना में पहुंची यात्रा में जिस प्रकार से आम आदमी निकल कर आ रहा था. इससे साफ पता चलता है कि सरकार के खिलाफ जनता में नाराजगी है. इस आंदोलन के बाद बीजेपी में तिलमिलाहट दिखाई दे रही है. वह किसी से छुपी नहीं है. उन्होंने कहा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महेंद्रगढ़ आए और कहा कि हम हिसाब कांग्रेस से मांगेंगे. 10 साल राज तो बीजेपी ने किया हिसाब कांग्रेस देगी. वहीं मंच पर उनके मुंह से पार्टी के मुख्यमंत्री का नाम नहीं सुनाई दिया. बल्कि, हुड्डा साहब का ही नाम सुनाई दिया.
Input- GULSHAN
लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।