Haryana CM : नायब सैनी ने कहा कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी मिल रहा है. उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. उन्हें जरूरत की हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी. सरकार हर हालत पर नजर बनाए हुए है.
Trending Photos
Nayab Singh Saini News: हरियाणा में डीएपी की कमी और परली जलाने के मुद्दों पर सीएम नायब सिंह सैनी ने एक बार फिर सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया. सोमवार को पंचकूला में सीएम ने कहा कि प्रदेश में यूरिया या DAP (डाय-अमोनियम फॉस्फेट) की कोई कमी नहीं है. कल भी उन्होंने अधिकारियों के साथ इस बारे में बैठक की थी. उन्होंने कहा कि पिछले साल करीब 1.17 लाख मीट्रिक टन यूरिया आया था, उतना इस बार आज तक आ चुका है. डीएपी की कमी नहीं है, बस कभी-कभी हालात ऐसे बन जाते हैं.
सीएम ने कहा कि यूक्रेन और रूस के भी हो रहे युद्ध की बजाय से रास्ता डायवर्ट हुआ है. इस वजह से थोड़ी देरी हो रही है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि ऐसा नैरेटिव बनाया जा रहा है कि डीएपी की कमी है पर है नहीं.
किसानों को दिया भरोसा, बोले न घबराएं
नायब सैनी ने कहा कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी मिल रहा है. उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. उन्हें जरूरत की हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी. सरकार हर हालत पर नजर बनाए हुए है.
पंजाब सरकार पर साधा निशाना
वहीं पराली जलाने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई और पिछली सुनवाई पर पंजाब को फटकार लगने के बारे में पूछे जाने पर सीएम ने कहा कि पंजाब के अंदर व्यवस्था सुधार के बजाय उसे बिगाड़ने पर ज्यादा भरोसा किया जाता है. पिछले 10 साल में बीजेपी की सरकार ने पराली प्रबंधन को लेकर कई जबर्दस्त काम किए हैं. पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने भी पराली प्रबंधन को लेकर हरियाणा की प्रशंसा भी की है. ये हमारे लिए गर्व की बात है. हम आगे भी इस दिशा में काम करेंगे.
सब्सिडी बढ़ाने पर भी चर्चा
नायब सैनी से अधिकारियों को भी कहा है कि अगर पराली से निपटने के लिए किसानों को इंस्ट्रूमेंट की जरूरत होगी तो उन्हें और सब्सिडी दी जाएगी. सरकार हर व्यवस्था कर रही है. सीएम ने कहा कोई भी व्यवस्था धीरे-धीरे ठीक होती है.
ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में 1000 से अधिक स्थानों पर छठ घाट तैयार किए जा रहे हैं : आतिशी