हरियाणा में 18 नगर परिषदों और 28 नगर पालिकाओं में अध्यक्ष और पार्षद पदों को लेकर राज्य के वोटरों ने 70 % से ज्यादा मतदान किया था. हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि मतगणना को लेकर उन्होंने अफसरों के साथ में मंथन कर लिया है, मतगणना को लेकर पूरी तैयारी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: हरियाणा में हुए निकाय चुनावों के नतीजे आज आ जाएंगे, जिसको लेकर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है. 19 जून को 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिकाओं के चुनाव हुए थे. मतगणना के कारण 22 जून यानी आज चुनावी क्षेत्रों में ड्राई-डे रहेगा. शराब के ठेके पूरी तरह बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Horoscope 22 June 2022 : आज शाम इस राशि के जातक की होगी हर मनोकामना पूरी, पढ़ें राशिफल
हरियाणा में 18 नगर परिषदों और 28 नगर पालिकाओं में अध्यक्ष और पार्षद पदों को लेकर राज्य के वोटरों ने 70 % से ज्यादा मतदान किया था. हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि मतगणना को लेकर उन्होंने अफसरों के साथ में मंथन कर लिया है, मतगणना को लेकर पूरी तैयारी है.
28 नगर पालिकाओं के कुल 432 वार्ड हैं. अध्यक्ष पद के लिए कुल 221 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें से 128 पुरुष और 93 महिलाएं हैं. वहीं 432 पार्षदों में से 33 को सर्वसम्मति से चुन लिया गया है, बचे हुए 399 वार्डों में 1301 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें 783 पुरुष व 518 महिलाएं शामिल हैं.
28 नगर पालिकाओं में कुल 5 लाख 70 हजार 208 मतदाता हैं. इनमें 3 लाख 1 हजार 677 पुरुष, जबकि 2 लाख 68 हजार 517 महिलाएं और 14 ट्रांसजेंडर हैं. नगरपालिका के लिए कुल 671 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इनमें से 144 संवेदनशील और 92 अतिसंवेदनशील हैं. इन मतदान केंद्रों पर 3355 मतदान कर्मचारी, 69 ड्यूटी मजिस्ट्रेट और 5206 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए थे.
18 नगर परिषदों में 12.60 लाख वोटर
18 नगर परिषदों के कुल 456 वार्ड हैं. अध्यक्ष पद के लिए कुल 185 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 100 पुरुष और 85 महिलाएं हैं. 456 वार्डों में से 15 पार्षदों को सर्वसम्मति से चुन लिया गया है. 441 वार्डों में 1797 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें से 1076 पुरुष और 721 महिलाएं हैं.
सभी परिषदों में कुल 12 लाख 60 हजार वोटर हैं. इनमें 6 लाख 63 हजार 870 पुरुष, जबकि 5 लाख 96 हजार 95 महिला और 35 ट्रांसजेंडर वोटर हैं. नगर परिषद चुनाव के लिए कुल 1290 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, इनमें 289 संवेदनशील और 235 अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ हैं. इन मतदान केंद्रों पर 6450 मतदान कर्मचारी, 82 ड्यूटी मजिस्ट्रेट और 7087 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं.
WATCH LIVE TV