Haryana News: हरियाणा चुनाव में अपनी हार की वजह कांग्रेस, अजय यादव ने जाहिर की नाराजगी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2522946

Haryana News: हरियाणा चुनाव में अपनी हार की वजह कांग्रेस, अजय यादव ने जाहिर की नाराजगी

Haryana Hindi News: कैप्टन अजय यादव ने बताया कि बल्लभगढ़ विधानसभा सीट पर शारदा राठौर को टिकट मिलना चाहिए था, लेकिन किसी और को टिकट दे दिया गया. इसी तरह अंबाला कैंट से चित्रा सरवारा को टिकट नहीं दिया गया. 

Haryana News: हरियाणा चुनाव में अपनी हार की वजह कांग्रेस, अजय यादव ने जाहिर की नाराजगी

Haryana News: कांग्रेस ओबीसी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि ओबीसी ने कांग्रेस का उतना साथ नहीं दिया जितना अपेक्षित था. इसके पीछे मुख्य कारण गलत टिकट वितरण है, जिसके चलते पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. 

गलत टिकट वितरण का आरोप
कैप्टन अजय यादव ने बताया कि बल्लभगढ़ विधानसभा सीट पर शारदा राठौर को टिकट मिलना चाहिए था, लेकिन किसी और को टिकट दे दिया गया. इसी तरह अंबाला कैंट से चित्रा सरवारा को टिकट नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि करनाल में कश्यप समाज को भी टिकट नहीं मिला. इस प्रकार कई सीटों पर गलत टिकट वितरण हुआ, जिससे पार्टी की स्थिति कमजोर हुई. अजय यादव ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस में टिकट वितरण के निर्णय किसने लिए, यह सब जानते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव में पार्टी के नेताओं की बयानबाजी से नुकसान हुआ है. उदाहरण के लिए, कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान ने मेवात में कहा था कि अगर हम जीत गए, तो चुन-चुन कर बदला लिया जाएगा. इस प्रकार की बयानबाजी का असर दूसरी सीटों पर भी पड़ा. 

कुमारी सैलजा की नाराजगी
कैप्टन अजय यादव ने कुमारी सैलजा की नाराजगी को भी हार का एक कारण बताया. उन्होंने कहा कि सैलजा 10 दिन प्रचार पर नहीं गईं और चुनाव से पहले नेताओं द्वारा यह कहना कि "मैं मुख्यमंत्री बनूंगा" ने भी पार्टी को नुकसान पहुंचाया. 

ये भी पढ़ें: वोटों की गिनती से पहले ही कांग्रेस प्रभारी के पास आ गया था रिजल्ट का मैसेज: उदयभान

जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 26 नवंबर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. 26 नवंबर से 26 जनवरी तक पूरे देश में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें जाति जनगणना के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. कांग्रेस का यह कार्यक्रम समानता और सामाजिक न्याय की मांग के लिए आयोजित किया जाएगा. इस दौरान पार्टी के नेता लोगों को जातिगत भेदभाव के खिलाफ जागरूक करेंगे और समानता की दिशा में कदम उठाने का प्रयास करेंगे. 

कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना
अजय यादव ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि RSS ने कभी भी संविधान को नहीं अपनाया और केवल मनुवाद की बात की है. उन्होंने यह भी कहा कि संविधान कहता है कि हमारी संवैधानिक संस्थाएं स्वतंत्र होनी चाहिए, लेकिन वर्तमान में ऐसा नहीं हो रहा है. 

सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग
उन्होंने कहा कि पहले जिन लोगों पर मामले दर्ज हुए थे, बीजेपी में जाने के बाद उनके आरोप खत्म हो जाते हैं. उन्होंने हेमंत सोरेन के मामले का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री रहते हुए गिरफ्तार किया गया. यादव ने सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग की भी बात की, यह कहते हुए कि इनका इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए किया जा रहा है.