हरियाणा में नहरों को कवर कर लगेंगी सोलर प्लेट, बिजली की बचत के साथ मिलेगा स्वच्छ पानी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1276805

हरियाणा में नहरों को कवर कर लगेंगी सोलर प्लेट, बिजली की बचत के साथ मिलेगा स्वच्छ पानी

हरियाणा के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में बिजली के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है. आज प्रदेश के सभी गांवों में, ढाणियों में, हर घर तक बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है.

अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह

विनोद लांबा/चंडीगढ़: हरियाणा के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा प्रदेश ने बिजली के क्षेत्र में पिछले 7 साल में अभूतपूर्व प्रगति की है. आज प्रदेश में बिजली सरप्लस है और पूरे प्रदेश में लोगों को निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति की जा रही है. हरियाणा सौर ऊर्जा क्षेत्र में देश में प्रमुख है. सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को सौर ऊर्जा के लिए 75 प्रतिशत तक सब्सिडी भी दी जा रही है. इसके अलावा जल्द ही बड़ी-बड़ी नहरों को कवर करके उन पर सोलर प्लेट लगाई जाएंगी, जिससे न केवल बिजली की बचत होगी बल्कि नहरों का पानी भी स्वच्छ रहेगा.

ये भी पढ़ें: क्या ये नई Emergency बनेगी कांग्रेस के गले की फांस, 'इंदिरा गांधी' ने कर दी अटल बिहारी की तारीफ

बिजली मंत्री बुधवार को रानियां के एक निजी रिसोर्ट में दक्षिण हरियाणा बिजली निगम (DHBVN) द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य अभियान के तहत बिजली महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे.

बिजली मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बिजली के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है. हरियाणा में नए सब स्टेशन स्थापित होने के साथ-साथ बिजली की नई लाइनें बिछाई गई हैं. इतना ही नही, बिजली निगम द्वारा लाइन लॉस को कम करके बिजली उपभोक्ताओं को विभिन्न योजनाओं का फायदा दिया गया है.

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के सभी गांवों में, ढाणियों में, हर घर तक बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है. बिजली के मामले में हरियाणा गुजरात के बाद पूरे देश में दूसरे स्थान पर है. उन्होंने कहा कि बिजली किसी भी राष्ट्र के विकास की धुरी है. औद्योगिकरण तथा विकास बिजली से ही संभव है. उन्होंने अपना अनुभव सांझा करते हुए बताया कि जब वे बाल्य अवस्था में थे, उस समय उनके गांव में बिजली आपूर्ति नहीं थी, मगर आज वहां एयर कंडीशनर चलते हैं. यह सभी बिजली क्षेत्र में हुए विकास का ही परिणाम है.

Trending news