एचबीएसई 12वीं बोर्ड के नतीजे 13 से 17 जून के बीच जारी होने की संभावना है, जबकि 10 वीं के परिणाम 15 जून को जारी होने की संभावना है. हालांकि इन डेट को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) भिवानी जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड रिजल्ट जारी कर सकता है. हरियाणा के 7 लाख से अधिक छात्र 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. अभी तक हरियाणा बोर्ड के तरफ से रिजल्ट की डेट को लेकर कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि हरियाणा बोर्ड इस सप्ताह के अंदर ही 10वीं व 12वीं के बोर्ड परिणाम जारी कर सकता है.
ये भी पढ़ें: बढ़ती उम्र के लक्षणों से हो गए हैं परेशान तो जवां दिखने का यह सबसे सस्ता और आसान तरीका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एचबीएसई 12वीं बोर्ड के नतीजे 13 से 17 जून के बीच जारी होने की संभावना है, जबकि 10 वीं के परिणाम 15 जून को जारी होने की संभावना है. हालांकि इन डेट को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. आमतौर पर एचबीएसई 10 वीं और 12 वीं के परिणाम 1 या 2 दिन के अंतराल पर जारी करता है.
हरियाणा बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट जारी करने की कोई सटीक तारीख नहीं बताई है. बीएसईएच ने एक बयान जारी कर दावा किया कि वह कुछ फर्जी स्कूलों के परिणाम रोक रहा है, जबकि बीएसईएच ने कहा कि वह जल्द ही कक्षा 10 और 12 के परिणाम घोषित करेगा, लेकिन उसने कोई तारीख नहीं बताई है.
हरियाणा बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में 2021 में 100 % छात्र पास हुए थे, हालांकि 2020 में हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में केवल 64.59 % छात्रों ही पास हुए थे.
इस साल भी परीक्षा पेपर लीक को लेकर विवादों में रही थी. हरियाणा बोर्ड कक्षा 12 हिंदी का पेपर, जो 30 मार्च, 2022 को आयोजित किया गया था, लीक होने और छात्रों के बीच वायरल होने के बाद तीन केंद्रों पर रद्द कर दिया गया था. एचबीएसई 12वीं हिंदी का पेपर परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले वायरल हो गया.
ये है 12वीं का रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट- bseh.org.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए 'Haryana Board 12th Result 2022' के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट आउट भी निकाल लें.
WATCH LIVE TV