Gurugram: हरियाणा में जल्द जारी हो सकती है भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2396477

Gurugram: हरियाणा में जल्द जारी हो सकती है भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट

Haryana Assembly Elections: हरियाणा के गुरुग्राम में bJP के चुनाव समिति की बैठक का आज दूसरा दिन है. वहीं जेपी दलाल में जी मीडिया से बात करते हुए बताया कि बैठक खत्म होने के बाद लिस्ट हाईकमान को भेजी जाएगी.  

Gurugram: हरियाणा में जल्द जारी हो सकती है भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट

Haryana News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव 1 अक्टूबर को होने को है. ऐसे में सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को तलाशना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में गुरुग्राम में भाजपा की दो दिवसीय बैठक चल रही है. अब ये देखना बाकी है कि बीजेपी किन चेहरों पर अपना दाव लगाएगी.  गुरुग्राम में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक का आज दूसरा दिन है. गुरुवार को 5 जिलों की सभी विधानसभा सीटों पर चर्चा की गई थी. आज बाकी बचे 17 जिलों की 72 विधानसभा सीटों पर विचार किया जा रहा है. इस महत्वपूर्ण बैठक में चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, जेपी दलाल, और अनिल विज समेत अन्य बड़े नेता और संगठन के सदस्य मौजूद हैं जो आने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन करेंगे.

भाजपा हर कार्यकर्ता को देती है मौका
बैठक के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि बीजेपी हर एक कार्यकर्ता को मौका देती है. उम्मीदवारों का चयन विभिन्न आधारों पर किया जाएगा. कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने जी मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं को महत्व दिया जाता है. उम्मीदवारों के चयन के लिए व्यापक विचार-विमर्श किया जा रहा है. बैठक के बाद लिस्ट हाईकमान को भेजी जाएगी. जो चुनाव में पार्टी की रणनीति को आगे बढ़ाएगा. 

ये भी पढ़ें- Delhi: मनचलों की बढ़ती हरकतों से परेशान छात्राएं, परिजनों ने मांगी सुरक्षा

बैठक के बाद लिस्ट भेजी जाएगी हाईकमान को 
वहीं पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने बताया कि कुछ सीटों पर उम्मीदवारों का साफ नाम  है, जबकि अन्य सीटों के लिए 3 से 5 सदस्यों के नाम का पैनल तैयार किया जाएगा. इन नामों की अंतिम सूची तैयार होने के बाद इसे हाईकमान को भेजा जाएगा

Input- Devender Bhardwaj

 

गुरुग्राम की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें gurugram news in hindi और पाएं gurgaon latest news in hindi  हर पल की जानकारी । गुरुग्राम  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news