हरियाणा में होगी यूरोपी तकनीकी से खेती, कृषि मंत्री जेपी दलाल प्रदेश दौरे पर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1381628

हरियाणा में होगी यूरोपी तकनीकी से खेती, कृषि मंत्री जेपी दलाल प्रदेश दौरे पर

कृषि मंत्री जेपी दलाल इन दिनों यूरोप गए डेलिगेशन के साथ स्पेन के फल व सब्जी मार्केट मेरका मैड्रिड का किया दौरा कर रहे है. बागवानी तथा कृषि क्षेत्र में नई नई तकनीकी जानकारी लेने के लिए कृषि मंत्री जेपी दलाल यूरोप के देशों के दौरे पर है.

हरियाणा में होगी यूरोपी तकनीकी से खेती, कृषि मंत्री जेपी दलाल प्रदेश दौरे पर

विनोद लांबा/भिवानीः प्रदेश के कृषि एवम् पशुपालन तथा मत्स्य मंत्री जेपी दलाल ने बागवानी, सब्जी उत्पादन व कृषि क्षेत्र में नई-नई तकनीक की जानकारी लेने के लिए यूरोप गए डेलिगेशन के साथ स्पेन के होलसेल फल व सब्जी मार्केट मेरका मैड्रिड का दौरा किया. इस दौरान कृषि मंत्री के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा भी साथ थी.

हरियाणा सरकार की ओर से किसानों की आय व रोजगार बढ़ाने के लिए कृषि व बागवानी क्षेत्र में नई-नई तकनीकी की जानकारी लेने के लिए कृषि मंत्री सहित डेलिगेशन यूरोप के देशों के दौरे पर गया है. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बुधवार को प्रातः पांच बजे मेरका मैड्रिड मार्केट का अवलोकन किया. उन्होंने बताया कि इस मार्केट का अधिकांश क्षेत्र हरियाणा सरकार द्वारा बनाई जा रही गन्नौर की फल मंडी जैसा है.

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा 500 एकड़ से अधिक क्षेत्र में गन्नौर में इस तरह का मार्केट बनाया जाएगा. इस मार्केट की प्रतिवर्ष 20 लाख मीट्रिक टन फल व सब्जियों की क्षमता होगी. उल्लेखनीय है कि वर्तमान प्रदेश सरकार हरियाणा के किसानों को सशक्त व समृद्ध बनाने के लिए अनेक योजनाओं को लागू किया है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार निरंतर किसानों के हित में कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. हरियाणा ने एक नई पहल शुरू करते हुए बागवानी किसानों को जोखिम मुक्त करने के लिए भी मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना चलाई है. इसके अलावा, राज्य सरकार निरंतर बागवानी फसलों को बढ़ावा देने के लिए फसल विविधीकरण को अपनाने हेतु किसानों को प्रोत्साहित कर रही है.

ये भी पढ़ेंः महाभारत की "कुंती" का यह ग्लैमरस लुक नहीं आया पसंद तो फैंस ने किया अनफॉलो

कृषि मंत्री ने बताया कि किसानों की आय और रोजगार बढ़ाने के लिए यूरोपीय देशों का यह दौरा बागवानी और कृषि क्षेत्र में नई नई तकनीकी जानकारी के लिए अनुसंधान एवं विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. इसके फलस्वरुप राज्य में बागवानी की ओर विविधीकरण में बहुत ज्यादा वृद्धि होगी.

इंटरनेशनल ट्रेड रिलेशन मैंटेनिग की डायरेक्टर श्रीमती लोला रमन ने कृषि मंत्री जेपी दलाल व डेलिगेशन का स्वागत किया और मार्केट की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि स्पेन का यह मार्केट 1982 में बनाया गया था. आज इस मार्केट के कुशल प्रबंधन से चार हजार मिलियन यूरो प्रति साल की आय हो रही है.

इस मार्केट का आय का मुख्य स्रोत व्यापारियों से लिया जाने वाला किराया तथा एंट्री फीस है और करीब 20 हजार व्यापारी तथा 17 हजार वाहन प्रतिदिन इस मार्केट में आ रहे हैं. इस मार्केट में करीब 120 से अधिक नियमित कर्मचारी काम कर रहे हैं. मार्केट में गुणवत्तायुक्त खाद्य उत्पाद बेचे जाते हैं. उन्होंने बताया कि यह मार्केट यूरोप का सबसे विस्तृत व प्रोफेशनल मेनेज्ड मार्केट है. कृषि मंत्री ने कृषि व बागवानी क्षेत्र के कई मुद्दों पर गहन जानकारी ली और व्यापारियों व प्रबंधकों से उन्हें हरियाणा आने का निमंत्रण भी दिया.

Trending news