Haryana 10th-12th Board New Datesheet: हरियाणा बोर्ड एग्जान की डेटशीट बदली, यहां देखें परीक्षा की नई तारीख
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2609904

Haryana 10th-12th Board New Datesheet: हरियाणा बोर्ड एग्जान की डेटशीट बदली, यहां देखें परीक्षा की नई तारीख

Haryana Board Exam 2025 10th-12th Datesheet: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट में बदलाव किया है. यहां देखें नई डेटशीट.

Haryana 10th-12th Board New Datesheet: हरियाणा बोर्ड एग्जान की डेटशीट बदली, यहां देखें परीक्षा की नई तारीख
Haryana Board Exam 2025 10th-12th Datesheet: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट में बदलाव किया है. यह निर्णय छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. 
 
हरियाणा में 10वीं-12वीं की डेटशीट में बदलाव 
10वीं कक्षा के लिए परीक्षा 28 फरवरी से शुरू होगी, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा 27 फरवरी से प्रारंभ होगी. 10वीं कक्षा का 28 फरवरी को होने वाला एग्जाम अब 7 मार्च को होगा. इसी तरह, 5 मार्च को होने वाला एग्जाम 17 मार्च को स्थानांतरित किया गया है. परीक्षा का समय दोपहर 12:30 से 3 बजे तक रहेगा. 
 
हरियाणा में 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 की नई डेटशीट
तारीख  विषय
28 फरवरी मैथ (स्टैंडर्ड), मैथ (बेसिक)
3 मार्च अंग्रेजी
5 मार्च संस्कृत, उर्दू, ड्राइंग, एग्रीकल्चर, कंप्यूटर साइंस, फिजिकल एंड हेल्थ एजुकेशन, होम साइंस, म्यूजिक हिंदुस्तानी (MHV, MHI, MHP), एनिमल हसबेंडरी, डांस, संस्कृत साहित्य (अर्श पद्धति गुरुकुल), संस्कृत (परंपरागत संस्कृत विद्यापीठ)
7 मार्च हिंदी
11 मार्च साइंस
13 मार्च
पंजाबी, IT&ITES, संस्कृत व्याकरण (अर्श पद्धति गुरुकुल), संस्कृत व्याकरण (परंपरागत संस्कृत विद्यापीठ)
17 मार्च सोशल साइंस
19 मार्च रिटेल, प्राइवेट सिक्योरिटी ऑटोमोटिव, IT-ITES, ब्यूटी एंड वेलनेस, फिजिकल एजुकेशन, एग्रीकल्चर, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी, एपेरल, मेड अप्स एंड होम फर्नीसिंग, बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसिज एंड इंश्योरेंस, हेल्थकेयर, पावर, प्लंबिंग, कंस्ट्रक्शन, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट (ये सभी NSQF से जुड़े हैं।)
 
हरियाणा में 12वीं बोर्ड परीक्षा की नई डेटशीट
12वीं कक्षा के लिए, पॉलिटिकल साइंस का पेपर अब 12 मार्च को होगा, जबकि 15 मार्च को होने वाला केमिस्ट्री, अकाउंटेंसी और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का एग्जाम होगा. सोशियोलॉजी का एग्जाम पहले 20 मार्च को निर्धारित था, लेकिन अब यह 18 मार्च को होगा.  परीक्षा का समय दोपहर 12:30 से 3 बजे तक रहेगा. 
 
हरियाणा में 12वीं बोर्ड परीक्षा की नई डेटशीट
तारीख विषय
27 फरवरी इंग्लिश कोर, इंग्लिश इलेक्टिव
1 मार्च हिंदी कोर, हिंदी इलेक्टिव, इंग्लिश स्पेशल फॉर फॉरेन स्टूडेंट्स
4 मार्च फिजिक्स, इकॉनमिक्स
6 मार्च फाइन आर्ट्स
10 मार्च हिस्ट्री, बायोलॉजी
12 मार्च पॉलिटिकल साइंस
15 मार्च कैमिस्ट्री, अकाउंटेंसी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
18 मार्च सोशियोलॉजी, एंटरप्रेंयोरशिप
20 मार्च गणित
21 मार्च होम साइंस
22 मार्च
मिलिट्री साइंस, डांस, साइकोलॉजी, संस्कृत व्याकरण पार्ट-1 (अर्श पद्धति गुरुकुल) और संस्कृत व्याकरण पार्ट-2 (परंपरागत संस्कृत विद्यापीठ)
24 मार्च ज्योग्राफी
25 मार्च म्यूजिक हिंदुस्तानी वोकल, म्यूजिक हिंदुस्तानी इंस्ट्रक्शन मेलोडी, म्यूजिक हिंदुस्तानी परकशन (तबला) और बिजनेस स्टडीज
26 मार्च संस्कृत, उर्दू और बायोटेक्नोलॉजी कंप्यूटर साइंस, आईटी एंड आईटीईएस
27 मार्च कंप्यूटर साइंस, आईटी एंड आईटीईएस
28 मार्च एग्रीकल्चर, फिलॉस्पी
29 मार्च
पंजाबी, संस्कृत साहित्य वेद सिद्धांत (अर्श पद्धति गुरुकुल) और संस्कृत साहित्य वेद सिद्धांत (परंपरागत संस्कृत विद्यापीठ)
1 अप्रैल  फिजिकल एजुकेशन
2 अप्रैल रिटेल, ऑटोमोटिव, प्राइवेट सिक्योरिटी, आईटी- आईटीईएस, हेल्थकेयर, फिजिकल एजुकेशन, ब्यूटी एवं वेलनेस, टूरिज्म एवं हॉस्पिटेलिटी, एग्रीकल्चर, मीडिया एवं इंटरटेनमेंट, बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसिज एवं इंश्योरेंस, एपीरल, मेड अप्स एंड फर्निसिंग (ये सभी NSQF से जुड़ी हुई हैं)। ऑफिस सेक्रेटरी शिप एवं स्टेनेग्राफी हिंदी, ऑफिस सेक्रेटरी शिप एवं स्टेनेग्राफी इंग्लिश, संस्कृत व्याकरण पार्ट-2 (अर्श पद्धति गुरुकुल), संस्कृत व्याकरण पार्ट-2 (परंपरागत संस्कृत विद्यापीठ)
 
बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा ने बताया कि इस बार करीब 5 लाख छात्र परीक्षा देंगे. सभी पेपर एक ही सत्र में दोपहर 12.30 बजे से 3.30 बजे तक आयोजित होंगे. परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए बोर्ड ने 1500 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 11 दिन पहले बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया था. 10वीं की बोर्ड परीक्षा 28 फरवरी से 19 मार्च तक होगी, जबकि 12वीं की वार्षिक परीक्षा 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक चलेगी.