Hartalika Teej Mantra: स्मार्ट पति की है चाहत तो झटपट नोटकर लीजिए ये मंत्र
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1323411

Hartalika Teej Mantra: स्मार्ट पति की है चाहत तो झटपट नोटकर लीजिए ये मंत्र

हरतालिका तीज के व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. अगर आप मनचाहे पति की कामना से ये व्रत कर रही हैं तो इस मंत्र के जाप से आपकी मनोकामना पूरी होगी. 

Hartalika Teej Mantra: स्मार्ट पति की है चाहत तो झटपट नोटकर लीजिए ये मंत्र

Hartalika Teej Mantra: 30 अगस्त को सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और कुवांरी लड़कियां अच्छे पति की कामना से हरतालिका तीज का व्रत रखेंगी. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. इस व्रत को सच्चे मन से करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ विशेष मंत्रों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें पूजा के दौरान पढ़ने से आपकी सारी मनोकामना पूरी होंगी. 

Hartalika Teej: तीज पर ये शानदार हेयरस्टाइल आपकी खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद

पूजा के प्रारम्भ में गणेश जी का मंत्र
वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभः
निर्विघ्नं कुरूमे देव, सर्व कार्येषु सर्वदाः

भगवान शिव का मंत्र
ओम नम: शिवाय
ओम महेश्वराय नमः
ओम पशुपतये नमः

माता पार्वती का मंत्र
ओम पार्वत्यै नमः
ओम उमाये नमः
या देवी सर्वभूतेषु मां गौरी रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:

मां पार्वती को सिंदूर चढ़ाने का मंत्र
सिंदूरं शोभनं रक्तं सौभाग्यं सुखवर्धनम्
शुभदं कामदं चैव सिंदूरं प्रतिगृह्यताम्

Festivals in September 2022: जान लें सितंबर में आने वाले त्योहारों की ये पूरी लिस्ट

सुख सौभाग्य प्राप्ति के लिए मंत्र
देहि सौभाग्यं आरोग्यं देहि मे परमं सुखम्
पुत्र-पौत्रादि समृद्धि देहि में परमेश्वरी

मनचाहे वर के लिए मंत्र
हे गौरी शंकर अर्धांगिनी यथा त्वं शंकर प्रिया
तथा माम कुरु कल्याणी कांतकांता सुदुर्लाभाम्

पति के दीघार्यु के लिए मंत्र
नमस्त्यै शिवायै शर्वाण्यै सौभाग्यं संतति शुभा
प्रयच्छ भक्तियुक्तानां नारीणां हरवल्लभे

Hartalika Teej 2022: इसी व्रत के बाद पार्वती ने पाया था शिव को, जानें व्रत का वो तरीका जिसे मां गौरी ने अपनाया था

 

मंत्र जाप की विधि
इन सभी मंत्रों का जाप पूजा करते हुए करना है, अगर आप संस्कृत के मंत्रों का सही उच्चारण नहीं कर पाते तो पंडित से मंत्रों का उच्चारण करवा सकते हैं. आप इन सभी मंत्रों को हिंदी में भी पढ़कर पूजा कर सकते हैं.