Teachers Day Wishes: शिक्षक दिवस पर पाना चाहते हैं गुरु का आशीर्वाद, भेजें ये खास बधाई संदेश
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1853646

Teachers Day Wishes: शिक्षक दिवस पर पाना चाहते हैं गुरु का आशीर्वाद, भेजें ये खास बधाई संदेश

Teachers Day Wishes in Hindi: जो बनाए हमें इंसान और दे सही-गलत की पहचान, देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शत प्रणाम. ऐसे ही चुनिंदा बधाई संदेशों से अपने शिक्षकों को दें टीचर्स डे की बधाई. 

Teachers Day Wishes: शिक्षक दिवस पर पाना चाहते हैं गुरु का आशीर्वाद, भेजें ये खास बधाई संदेश

Teachers Day Wishes in Hindi: हर साल देश में 05 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. दरअसल, इस दिन देश के पहले उपराष्ट्रपति और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था. उन्हीं के सम्मान में इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. राधाकृष्णन को एक नेता होने के साथ ही भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद्, महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिन्दू विचारक के रूप में भी जाना जाता है.

शिक्षक दिवस के दिन सभी लोग अपने गुरु को बधाई देते हैं, जो लोग अपने गुरु के पास होते हैं वो जाकर और कुछ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से भी शिक्षक को इस दिन की बधाई देते हैं. अगर आप भी अपने गुरु के लिए इस दिन को खास बनाना चाहते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ चुनिंदा बधाई संदेश लेकर आए हैं. 

टीचर्स डे पर अपने शिक्षकों को भेजें ये चुनिंदा बधाई संदेश (Teachers Day Wishes In Hindi)

1. जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान, जो करता है वीरों का निर्माण.
जो बनाता है इंसान को इंसान, ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

2. गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया.
दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया.
उनकी ऐसी कृपा हुई, गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

3. गुरु का स्थान सबसे ऊंचा, गुरु बिन कोई ना दूजा.
गुरु करें सबकी नाव पार, गुरु की महिमा सबसे अपार.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

4. जो बनाए हमें इंसान और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शत प्रणाम.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

5. माता देती है जीवन, पिता देते हैं सुरक्षा पर शिक्षक सिखाता है जीना, जीवन एक सच्चा.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

6. दिया ज्ञान का भण्डार हमें, किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम, जो किया कृतज्ञ अपार हमें.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

7. कहते है काला रंग अशुभ होता है,
पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड लोगो की जिंदगी बदल देता हैं.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

8. मेरी कलम जो आज इतना कुछ लिखती है, कुछ और नहीं मेरे गुरू की मेहनत दिखती हैं.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

9. क्या दूं गुरु-दक्षिणा मन ही मन मैं सोचूं, चुका न पाऊं ऋण मैं अगर जीवन भी अपना दे दूं.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

10. आज मैं आपके निस्वार्थ, समर्पित, मेहनती और कक्षा में सबसे बुद्धिमान व्यक्ति होने का उत्सव मनाता हूं.
मैं आपका छात्र बनने के लिए आभारी हूं.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

 

Trending news