Kiss Day 2023: फ्लाइंग किस की तरह अपने पार्टनर को भेजें ये Shayari
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1568956

Kiss Day 2023: फ्लाइंग किस की तरह अपने पार्टनर को भेजें ये Shayari

फरवरी महीने को प्यार का महीना जाता है क्योंकि इस महीने एक हफ्ते तक प्यार को सेलिब्रेट किया जाता है. जिसे वैलेंटाइन वीक कहा जाता है. वेलेंटाइन वीक में किस डे भी मनाया जाता है. इस दिन सभी पार्टनर को एक दूसरे को किस करके अपने दिल की बात बयां करते हैं.

Kiss Day 2023: फ्लाइंग किस की तरह अपने पार्टनर को भेजें ये Shayari

Kiss Day 2023 Wishes: फरवरी महीने को प्यार का महीना जाता है क्योंकि इस महीने एक हफ्ते तक प्यार को सेलिब्रेट किया जाता है. जिसे वैलेंटाइन वीक कहा जाता है. वेलेंटाइन वीक में किस डे भी मनाया जाता है. इस दिन सभी पार्टनर को एक दूसरे को किस करके अपने दिल की बात बयां करते हैं. ऐसे में आप अपने पार्टनर को रोमांटिक मैसेज, शायरी और कोट्स भेजकर भी स्पेशल फील करवा सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि किस डे पर आप अपने पार्टनर को कैसी शायरी भेजकर उनको खुश कर सकते हैं. 

Kiss Day 2023 Shayari in Hindi:

1. तुम्हारे लबों को चूमते वक्त,
जब तुम नजरों को झुकाती हो,
दिल का हाल अजीब सा होता है,
जब तुम हौले से मुस्कुराती हो. 
Happy Kiss Day

2. प्यार का अफसाना है,
इसमें प्यार का खजाना है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना ,
और आज तो मांगने का बहाना भी है.
Happy Kiss Day 2023

ये भी पढ़ें: Promise Day 2023: प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर को भेजे ये Shayari और खास अंदाज में करें साथ निभाने का वादा

3. हम करते हैं मिस आपको,
आप भी हमें थोड़ा मिस तो करो,
क्या हम ही करते रहेंगे  किस,
आप भी तो कभी किस करो. 
Happy Kiss Day Love

4. न तुम कुछ कहना, न हम कुछ कहेंगे
आप भी चुप रहना, हम भी चुप रहेंगे 
एक दूसरे को अपनी बाहों में रहेंगे 
और फिर एक प्यारी सी किस करेंगे.
Happy Kiss Day Dear

5. काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,
देखूं जहां बस तेरा चेहरा नजर आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए.
Happy Kiss Day Partner