Gurugram Crime: CM फ्लाइंग टीम ने 1 आरोपी समेत जप्त की लाखों की ई-सिगरेट, साइबर सिटी के हब में की जाती थी सप्लाई
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2193011

Gurugram Crime: CM फ्लाइंग टीम ने 1 आरोपी समेत जप्त की लाखों की ई-सिगरेट, साइबर सिटी के हब में की जाती थी सप्लाई

Gurugram Crime: गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. फ्लाइंग टीम ने आज छापेमारी करते हुए लाखों की ई-सिगरेट को पकड़ा है. इसी के साथ टीम ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि यह शहर के अलग-अलग जगहों पर सप्लाई की जाती है.

Gurugram Crime: CM फ्लाइंग टीम ने 1 आरोपी समेत जप्त की लाखों की ई-सिगरेट, साइबर सिटी के हब में की जाती थी सप्लाई

Gurugram Crime: गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग स्क्वायड द्वारा आज एक रेड की गई, जिसमें बड़ी संख्या में अवैध रूप से बेची जा रही प्रतिबंधित सिगरेट बरामद हुई हैं. इसी के साथ मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. जो सिगरेट सप्लाई करता था. केंद्रीय कैबिनेट ने एक अध्यादेश लाकर पूरे देश में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगा दिया है.

इस प्रतिबंध के तहत अब देश में न तो ई-सिगरेट बिकेगी, न बनेगी, न खरीदी जाएगी, न स्टोर की जाएगी, न आयात होगी, न निर्यात होगी और इसका प्रचार भी नहीं होगा. ई-सिगरेट के अलावा उन सभी उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया गया है. उसके बावजूद हरियाणा के गुरुग्राम के सबसे पॉश इलाके सुशांत लोक फेस-1 में सीएम फ्लाइंग, ड्रग कंट्रोल विभाग समेत पुलिस की टीम ने छापीमारी कर लाखों के ई-सिगरेट सुमित ई-सिगरेट बैटरी पर चलने वाले कैप्सूल जो कि खाली बताई जा रही हैं.

ये भी पढ़ेंः Haryana News: बस में कंडक्टर से भिड़ी युवती, ई-टिकटिंग मशीन तोड़ी, बोलीं- फोन करके बुलाती हूं CM और CID को

उन्हें रिफिल करके मार्केट में बेचा जाता है. उन्हें भी यहां से बरामद किया गया है. लगातार CM फ्लाइंग टीम ड्रग कंट्रोल विभाग द्वारा गुरुग्राम के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की जाती है. ड्रग कंट्रोल विभाग के अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई, जिसमें अब वह आने वाले और दुकानों पर छापेमारी कर इस तरह के अवैध तरीके से बेचे जा रहे समान पर कार्रवाई करने का काम करेंगे.

(इनपुटः देवेंद्र भारद्वाज)

Trending news