Haryana Board Class 10 and 12 result Time: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) आज 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा. छात्र आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
Trending Photos
HBSE Class 12th Result 2023: हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों के लिए अच्छी खबर है, हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) आज 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. वहीं कक्षा 10वीं का रिजल्ट कल यानी 16 मई को जारी किया जा सकता है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट ( How to Check Haryana Board Result 2023)
-HBSE की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
-हाईस्कूल और इंटर रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें. (एक्टिव होने के बाद)
-बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सबमिट करें.
-परिणाम आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- आप अपनी मार्कशीट का प्रिंटआउट भी रख सकते हैं.
बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन हरियाणा (BSEH) द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट और टॉपर्स के नाम का ऐलान प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेगा. इसके साथ ही रिजल्ट चेक करने का लिंक भी ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हो जाएगा और स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के जरिए परिणाम चेक कर सकते हैं.
हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में लगभग 5,59,738 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से 2,96,329 छात्र 10वीं और 2,63,409 छात्र 12वीं के थे. हाईस्कूल परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 25 मार्च तक किया गया था, वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा 27 फरवरी से 28 मार्च तक आयोजित की गई.
2022 का रिजल्ट
हरियाणा बोर्ड ने साल 2022 में 10वीं के नतीजे 17 जून को जारी किए थे, जिसमें 3 लाख 26 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे और 2 लाख 38 हजार छात्र पास हुए थे. वहीं 12वीं का रिजल्ट 15 जून को जारी किया गया था, जिसमें 87.08 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए.
HBSE 12th Result 2022 में 12वीं में टॉपर
12वीं कक्षा में हरियाणा बोर्ड 2022 रिजल्ट टॉप 3 पर लड़कियों का कब्जा रहा, रोहतक की काजल ने 498 नंबर के साथ टॉप किया. मुस्कान व साक्षी संयुक्त रूप से दूसरे, श्रुति और पूनम तीसरे स्थान पर थीं.
पिछले साल कंपार्टमेंट वाले छात्रों को मिले 3 मौके
पिछले साल हरियाणा बोर्ड जो छात्र-छात्रा एक से ज्यादा विषय में फेल थे, उन्हें सीटीपी कैटगरी के तहत इन विषयों की परीक्षा देने का अवसर दिया गया. साथ ही एक विषय में कम्पार्टमेंट वाले छात्रों को परीक्षा के 3 मौके दिए गए.