CBSE Board Exam 2024 Date: परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने जानकारी दी कि अगले साल भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2024 से शुरू होंगी.
Trending Photos
CBSE Board Exam 2024 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं के नतीजों के ऐलान के साथ ही अगले साल होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेट का ऐलान भी कर दिया है. अगले साल बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी.
परीक्षा नियंत्रक ने दी जानकारी
परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने इस बात की जानकारी दी कि अगले साल भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2024 से शुरू होंगी. शिक्षा मंत्रालय ने शैक्षणिक कैलेंडर में तालमेल बैठाने और छात्रों को प्रवेश परीक्षा की तैयारी की सुविधा प्रदान करने के लिए परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा पहले करने का निर्णय लिया है. बता दें कि इस साल भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से आयोजित की गई थीं.
शिक्षा मंत्री ने दी बधाई
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने CBSE की 10वीं और 12वीं परीक्षा में सफल होने वाली सभी छात्रों को बधाई दी. साथ ही उम्मीदों पर खरे नहीं उतरने वाले छात्रों को भी इससे सीखकर आगे बढ़ने का संदेश दिया.
All those friends who fell short of their expectations, I implore them to embrace this as an opportunity to learn, grow and come back stronger.
The journey doesn’t end here-rise up and keep pushing forward until you succeed.
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) May 12, 2023
93.12% रहा 10वीं का परिणाम
CBSE 10वीं क्लास में कुल 93.12% स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जिसमें 94.25% लड़कियां और 92.72% लड़के सफल हुए है. त्रिवेंद्रम रीजन ने 99.91% परसेंटेज के साथ टॉप किया, वहीं 99.18% के साथ बेंगलुरु दूसरी, 99.14% के साथ चेन्नई तीसरी, 97.27% के साथ अजमेर चौथी और पुणे 96.92% के साथ पांचवे स्थान पर है.
CBSE Class 10th Result 2023: सीबीएसई ने जारी किया 10th क्लास का रिजल्ट, ऐसे कर सकते हैं चेक
87.33% रहा 12वीं का परिणाम
इस साल 12th में 87.33% छात्र ही पास हुए हैं. इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68% रहा, वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 84.67% रहा. इस हिसाब से लड़कों की तुलना में 6% अच्छा रहा. वहीं त्रिवेन्द्रम जोन ने 99.91 प्रतिशत के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है.
CBSE Class 12th Result 2023: सीबीएसई ने जारी किया रिजल्ट, नहीं करेगा टॉपर लिस्ट जारी
जिन छात्र-छात्राओं ने अभी तक 10वीं और 12वीं के नतीजे चेक नहीं किए हैं ऑफिशियल वेबसाइट्स पर ऐसे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
-CBSE बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
-10वीं एग्जाम रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-अपना रोल नंबर यहां इंटर करें.
-अब रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
-रिजल्ट देखने के बाद छात्र नतीजों को डाउनलोड कर लें.
-आखिरी में छात्र रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.