Manish Rathi World Record: रोहतक के फौजी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक टायर पर 2349 मीटर तक चलाई बाइक
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2554232

Manish Rathi World Record: रोहतक के फौजी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक टायर पर 2349 मीटर तक चलाई बाइक

Rohtak News: गांव जींदराण निवासी मनीष राठी 2011 में आर्मी में भर्ती हुए थे. मनीष ने बताया कि उन्होंने हेलमेट और अन्य सुरक्षा उपकरण पहनकर ही स्टंट किया. इतना ही नहीं जिस रोड पर उन्होंने रिकॉर्ड बनाया, वहां अथॉरिटी से ऐसा करने की परमिशन भी ली थी.

Manish Rathi World Record: रोहतक के फौजी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक टायर पर 2349 मीटर तक चलाई बाइक

Haryana News: रोहतक के एक फौजी मनीष राठी ने बेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेस-वे पर एक अनोखा विश्व रिकॉर्ड बनाया है. वे बिना हाथ लगाए एक टायर पर सबसे लंबी दूरी तक (2349 मीटर) तक बाइक दौड़ाने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं. इसी के साथ ही उनका नाम गिनीज बुक रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. यह रिकॉर्ड न केवल उनके लिए बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है. 

रोहतक के गांव जींदराण निवासी मनीष राठी 2011 में आर्मी में भर्ती हुए थे. वह आर्मी में हवलदार के पद पर बेंगलुरु में तैनात हैं. बचपन से ही उन्हें बाइक चलाने का शौक था. सेना में भर्ती के बाद उन्होंने आर्मी की बाइक स्टंट टीम को देखा और उसमें शामिल होने का मन बना लिया। 2014 में उन्होंने इस टीम में शामिल होकर निरंतर अभ्यास करना शुरू कर दिया.  

हर दिन 2-3 घंटे का अभ्यास 
मनीष ने बताया कि उन्होंने पिछले 6 महीनों से इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए लगातार अभ्यास किया. वह हर दिन 2-3 घंटे तक बाइक चलाते थे. सेना के जवान ने बताया कि उन्होंने हेलमेट और अन्य सुरक्षा उपकरण पहनकर ही स्टंट किया. इतना ही नहीं जिस रोड पर उन्होंने रिकॉर्ड बनाया, वहां अथॉरिटी से ऐसा करने की परमिशन भी ली थी.

मनीष ने बताया कि बचपन से कुछ अलग करने का जुनून था. उसने कुश्ती में भी भाग लिया था. उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें इस रिकॉर्ड को बनाने में मदद की. मनीष की दिली ख्वाईश है कि वह और भी रिकॉर्ड बनाएं और अपने देश का नाम रोशन करें.

ये भी पढ़ें : बंद मकानों का सामान कर देते थे सफाचट, रेवाड़ी में अंतरराज्यीय चोर गिरोह का खुलासा