ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचे रेस्क्यू एडिशनल कमिश्नर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1468237

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचे रेस्क्यू एडिशनल कमिश्नर

Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा वेस्ट शाहबेरी गांव में लकड़ी के एक गोदाम में आग लग गई, मौके पर रेस्क्यू एडिशनल कमिश्नर सहित पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है. 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचे रेस्क्यू एडिशनल कमिश्नर

 

नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख कोतवाली क्षेत्र के शाहबेरी गांव में लकड़ी के एक गोदाम में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है. यह गोदाम मकान के बेसमेंट में बनाया गया है.घटना की खबर मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग लगने के कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है. 

रेस्क्यू एडिशनल कमिश्नर मौके पर मौजूद
गोदाम के बेसमेंट में आग लगने के दौरान वहां पर 20 से ज्यादा लोग मौजूद थे, जिन्हें रेस्क्यू एडिशनल कमिश्नर और पुलिस की टीम द्वारा बाहर निकाला जा रहा है.साथ ही फायर ब्रिगेट की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.  

लोगों में दहशत का माहौल
6 मंजिला इमारत के बेसमेंट में लकड़ी का गोदाम था, आग लगने की खबर मिलते ही ऊपर रहने वाले सभी लोग दहशत में आ गए. लोगों को सीढ़ियों की मदद से बाहर निकाला जा रहा है. 

देर रात पॉलिथीन गोदाम में लगी आग
देर रात ग्रेटर नोएडा के पॉलिथीन गोदाम में भीषण आग लगने से खबर सामने आई थी, जिसके बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. पॉलिथीन का ये गोदाम रिहायशी इलाके में बना हुआ है.आग ने काफी विकराल रूप ले लिया था और आधा दर्जन कर्मचारी गोदाम में फंसे हुए थे, मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. 

 

Trending news