Greater Noida Suicide Case: सूरजपुर में युवक ने खुद को गोली से उड़ाया, सुसाइड नोट में बताई खुदकुशी की वजह
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2562594

Greater Noida Suicide Case: सूरजपुर में युवक ने खुद को गोली से उड़ाया, सुसाइड नोट में बताई खुदकुशी की वजह

Greater Noida Crime: दुकान की जांच करने पर पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला. नोट में अमन ने लिखा कि वह न तो अच्छा बेटा बन पाया है और न ही अच्छा भाई बन पाया है, इसीलिए मैं अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं.

सूरजपुर क्षेत्र में युवक ने की खुदकुशी

Greater Noida Suicide Case: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने पारिवारिक कलह के चलते खुदकुशी कर ली. युवक ने खुद को अवैध पिस्टल से गोली मार ली. घटनास्थल पर पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. पुलिस ने  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.  सुसाइड नोट में युवक ने लिखा-न मैं अच्छा बेटा बन पाया और न ही अच्छा भाई.

महामेधा वाली गली में रहने वाला अमन भारद्वाज (24) जन सुविधा केंद्र चलाता था. मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि अमन नाम के युवक ने अपने जन सुविधा केंद्र में खुद को अवैध पिस्टल से गोली मार ली है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहां अमन खून से लथपथ पड़ा था. पुलिस को पास ही में एक पिस्टल भी मिली, जिसे उसने जब्त कर लिया.

दुकान की जांच करने पर पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला. नोट में अमन ने लिखा कि वह न तो अच्छा बेटा बन पाया है और न ही अच्छा भाई बन पाया है, इसीलिए मैं अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं. यह लिखने के बाद अमन ने अवैध पिस्टल लेकर खुद को गोली मार ली. पुलिस ने परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की. इस दौरान पुलिस को पता चला कि अमन पारिवारिक कलह के चलते मानसिक दबाव में था. पारिवारिक कलह की आखिर वजह क्या है, पुलिस इसे पता लगाने में जुटी है.

ये भी पढ़ें:  Ghaziabad Viral Video: क्रिस्टल क्लब की कुश्ती सड़क पर आई, हेड कांस्टेबल के झगड़े का वीडियो वायरल