Encounter In Greater Noida: दोस्त के कहने पर युवक का कत्ल, मुठभेड़ के बाद एक आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2551681

Encounter In Greater Noida: दोस्त के कहने पर युवक का कत्ल, मुठभेड़ के बाद एक आरोपी गिरफ्तार

Crime News: पुलिस के मुताबिक राजेश को शक था कि सुखराम और उसकी पत्नी सुनीता के बीच अवैध संबंध थे. इसके बाद उसने अपने दोस्त को एक लाख रुपये देने का वादा कर उसे गुनाह का हिस्सेदार बना लिया. पुलिस राजेश की तलाश कर रही है 

मुठभेड़ के बाद घायल आरोपी को ले जाती पुलिस.

Greater Noida News: सेंट्रल नोएडा की थाना इकोटेक-3 पुलिस ने हत्या के एक मामले में 24 घंटे के भीतर एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस और एक चाकू बरामद किया है. आरोपी ने बताया कि एक लाख रुपये के लालच में उसने दोस्त की मदद की थी. 

दरअसल 8 दिसंबर की रात को एस्क्लेपियस अस्पताल के पास सुखराम नाम के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. सुखराम थाना छिबरामऊ, जिला कन्नौज (यूपी) का रहने वाला था. पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा फुटेज से दो आरोपियों- राजेश उर्फ मुकेश और ईश्वर चंद उर्फ रिंकू की पहचान की. राजेश उर्फ मुकेश को शक था कि सुखराम और उसकी पत्नी सुनीता के बीच अवैध संबंध थे. 
सोमवार रात पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर ईश्वर चंद उर्फ रिंकू को डंपिंग ग्राउंड, लखनावली रोड के पास गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान मुठभेड़ के दौरान वह घायल हो गया। 

पूछताछ में उगला सच 
पूछताछ के दौरान ईश्वर ने बताया कि उसने राजेश के साथ मिलकर सुखराम की हत्या की योजना बनाई थी. राजेश ने उसे एक लाख रुपये देने का वादा किया था. लालच में आकर उसने वारदात को अंजाम दिया. आरोपी राजेश अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi: पत्नी हुई घर से गायब तो बौखलाकर युवक को चाकू से गोद डाला, हत्यारोपी की तलाश