जेपी अमन सोसायटी में आठवें फ्लोर से गिरकर जाम्बिया के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत
Advertisement

जेपी अमन सोसायटी में आठवें फ्लोर से गिरकर जाम्बिया के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत

BBA Student Death: स्टूडेंट जाम्बिया के ही दो साथियों के साथ फ्लैट में रहता था. थाना प्रभारी ने बताया कि फील्ड यूनिट व फॉरेंसिक टीम बुलवाकर जांच कराई जा रही है. जाम्बिया के उच्चायोग को सूचना दे दी गई है.

जेपी अमन सोसायटी में आठवें फ्लोर से गिरकर जाम्बिया के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत

ग्रेटर नोएडा : नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र की जेपी अमन सोसाइटी में आठवीं मंजिल से गिरकर एक विदेशी छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है.

नॉलेज पार्क थाना पुलिस के मुताबिक कि सेक्टर-151 से रात करीब 11:30 बजे बताया कि एक युवक जेपी अमन सोसायटी के टावर नंबर-15 के आठवें फ्लोर से गिर गया है. मौके पर पहुंचकर पुलिस से  जिम्स हॉस्पिटल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की पहचान जाम्बिया के ममाबा एम बवालिया के रूप में हुई.

ममाबा एम बवालिया शारदा यूनिवर्सिटी का छात्र था और वह बीबीए की पढ़ाई कर रहा था. वह जाम्बिया के ही दो साथियों के साथ फ्लैट में रहता था. थाना प्रभारी ने बताया कि साथ में रहने वाले दोस्तों से भी घटना के संबंध में जानकारी की जा रही है. फील्ड यूनिट व फॉरेंसिक टीम बुलवाकर जांच कराई जा रही है. जाम्बिया के उच्चायोग को सूचना दे दी गई है.

पढ़ते समय हादसे की संभावना, हर पहलू से जांच 
वह बालकनी से कैसे गिरा, इस बारे में अभी तक किसी को कोई जानकारी नहीं है. हालांकि अंदेशा जताया जा रहा है कि वह बालकनी में बैठकर पढ़ रहा होगा और इसी दौरान यह हादसा हो गया. उसका लैपटॉप और मोबाइल नीचे ही गिर गए थे, फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.

 

Trending news