Greater Noida: कभी नरेंद्र मोदी करते थे मनमोहन सिंह से MSP कानून की मांग, अब खुद पीएम है तो इंतजार क्यों?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2404098

Greater Noida: कभी नरेंद्र मोदी करते थे मनमोहन सिंह से MSP कानून की मांग, अब खुद पीएम है तो इंतजार क्यों?

Farmer Protest: किसान संगठनों ने सूरजपुर जिला कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सुनकर केंद्र सरकार से एमएसपी गारंटी कानून बनाने की मांग की है. ऐसा न होने पर उन्होंने पहले भी बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

Greater Noida: कभी नरेंद्र मोदी करते थे मनमोहन सिंह से MSP कानून की मांग, अब खुद पीएम है तो इंतजार क्यों?

Greater Noida News: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को किसान संगठनों ने ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) गारंटी कानून को लेकर किसानों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर जल्द से जल्द कानून बनाना चाहिए. 

भारतीय किसान यूनियन बलराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने कहा कि अभी 21 तारीख  को संयुक्त मोर्चा की बैठक हुई थी. उसमें यह तय हुआ था कि 28 अगस्त को सभी संगठन जिला कार्यालय पर पहुंचकर एमएसपी गारंटी कानून को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे. इसके तहत ही हमने आज ज्ञापन सौंपा है. अगर सरकार एमएसपी पर गारंटी कानून नहीं बनाएगी तो एक बार फिर से पहले से बड़ा आंदोलन करने को किसान मजबूर हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में टिकट की रेस में केंद्रीय मंत्री, हारे उम्मीदवारों पर भी दांव लगा सकती है BJP

जिला कलेक्टर सूरजपुर पर भारतीय किसान यूनियन ,भारतीय किसान यूनियन बलराज समेत कई किसान संगठनों के लोग पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द एमएसपी गारंटी कानून लागू करने की मांग की. किसान नेताओं का कहना है कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे, उस समय उन्होंने तत्कालीन प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह से एमएसपी गारंटी कानून बनाने की मांग की थी और आज जब वह खुद पीएम है तो उन्हें इस कानून को लाया जाए. उन्होंने कहा कि संसद के आगामी सत्र में इस मुद्दे को उठाया जाए और इसे कानून का अमलीजामा पहनाया जाए. 

आखिर MSP की जरूरत क्यों?

अगर ये कानून बन गया तो किसानों से फसल खरीदने की न्यूनतम दर तय हो जाएगी. इससे फायदा ये होगा कि किसी भी सूरत में बाजार के उतार-चढाव से इतर सरकारी एजेंसियां किसानों को कम से कम एक सुनिश्चित राशि मिल सकेगी और विपरीत परिस्थितियों में उन्हें सुरक्षा कवर मिल सकेगा.