Greater Noida: बिजली की समस्याओं को लेकर NPCL के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2437405

Greater Noida: बिजली की समस्याओं को लेकर NPCL के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल

Greater Noida News: किसान एकता संघ के नेतृत्व में किसानों ने नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (NPCL) के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने अपनी 12 सूत्रीय मांगें भी रखी हैं, जब तक ये मांगे पूरी नहीं हो जाती किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा. 

Greater Noida: बिजली की समस्याओं को लेकर NPCL के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में आज किसानों ने नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (NPCL) के खिलाफ प्रदर्शन किया. सैकड़ों की तादात में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर तुगलपुर स्थित एनपीसीएल के दफ्तर पहुंचे और टेंट लगाकर वहीं धरने पर बैठ गए. इस दौरान किसानों ने एनपीसीएल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यह धरना प्रदर्शन किसान एकता संघ के नेतृत्व में किया गया.

ये भी पढ़ें- Greater Noida: जेवर में जलभराव के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर होगा एक्शन,विधायक ने की थी मांग 

किसान एकता संघ संगठन ने NPCL द्वारा किसानों के साथ किए जा रहे उत्पीड़न के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदेश महासचिव सतीश कनारसी ने बताया कि NPCL द्वारा ग्रामीणों पर फर्जी बिजली चोरी के मुकदमे दर्ज किए जा रहे है. किसानों पर दबाव बनाकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. सरकार ने किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली देने का वादा किया था, लेकिन NPCL द्वारा किसानों के ट्यूबवेल पर भी मीटर लगाया गया  है. ग्रामीण क्षेत्र में जिन किसानों के फिक्स पुराने कनेक्शन हैं, उनके घरों पर जबरदस्ती पुलिस के बल पर मीटर लगाए जा रहे है. किसानों द्वारा पैसे जमा करने के बावजूद भी बिजली बिल खत्म नहीं हो रहे. किसानों से नए कनेक्शन के नाम पर अवैध रूप से पैसे लिए जा रहे है. ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सही नही की जा रही है. वहीं डूब क्षेत्र में एचपीसीएल के कर्मचारियों के द्वारा कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं और उनसे अनाप-शनाप पैसे भी मांगे जा रहे हैं. 

किसानों ने अपनी 12 सूत्रीय मांग को लेकर NPCL के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि वो अपने अधिकारों का हनन नहीं होने देंगे. एनपीसीएल के अधिकारी जब तक किसानों की मांगों को नहीं मानेंगे उनका धरना-प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा. वहीं किसानों के प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है. 

Input- Bhupesh Pratap

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news