Greater Noida News: BJP नेता शिवकुमार हत्या मामले में जेल से छूटा गैंगस्टर सुंदर भाटी, परिवार ने CM-गृहमंत्री से लगाई सुरक्षा की गुहार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2562521

Greater Noida News: BJP नेता शिवकुमार हत्या मामले में जेल से छूटा गैंगस्टर सुंदर भाटी, परिवार ने CM-गृहमंत्री से लगाई सुरक्षा की गुहार

कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी और उसके भतीजे अनिल भाटी की जेल से रिहाई के बाद एक परिवार ने अपनी सुरक्षा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है.

Greater Noida News: BJP नेता शिवकुमार हत्या मामले में जेल से छूटा गैंगस्टर सुंदर भाटी, परिवार ने CM-गृहमंत्री से लगाई सुरक्षा की गुहार

Greater Noida Crime News: कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी और उसके भतीजे अनिल भाटी की जेल से रिहाई के बाद एक परिवार ने अपनी सुरक्षा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है. यह मामला 2017 में भाजपा नेता शिवकुमार सहित तीन लोगों की हत्या से जुड़ा हुआ है, जिसमें सुंदर भाटी और अनिल भाटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. 

क्या है हत्या का पूरा मामला
2017 में नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में हुई हत्या की घटना ने पूरे इलाके में आतंक फैला दिया था. गवाह की पत्नी वंदना ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा की चिंता जताई है. उन्होंने बताया कि उनके जेठ शिवकुमार की हत्या के बाद से उनका परिवार खतरे में है.

गवाहों को धमकाने की घटनाएं
वंदना ने पत्र में उल्लेख किया कि उनके पति शिवराम इस केस में गवाह हैं और पहले भी इस गैंग द्वारा गवाहों और पैरोकारी को डराया-धमकाया गया था. उन्होंने कहा कि इस संबंध में पहले भी एक मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है.

जेल से रिहाई और बढ़ता खतरा
सुंदर भाटी और अनिल भाटी की जेल से रिहाई के बाद, वंदना ने अपने पति की जान को खतरा बताया है. उन्होंने कहा कि ये दोनों कभी भी किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं. इस स्थिति में परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. 

ये भी पढ़ें: Kisan Andolan: अंबाला में 12-15 ट्रेनें होंगी प्रभावित, किसान करेंगे रेल रोको आंदोलन

सुरक्षा की मांग
वंदना ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से अपने परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि बदमाशों की रिहाई के बाद से उन्हें लगातार डर का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में उनके घर के आसपास अज्ञात लोग भी देखे गए हैं, जिससे उनकी चिंताएं और बढ़ गई हैं.

पुलिस ने इस मामले में कहा है कि परिवार को पहले से ही सुरक्षा मिली हुई है. यदि कोई शिकायत की जाती है या गिरोह के किसी सदस्य द्वारा धमकाने की कोशिश की जाती है, तो पुलिस उचित कार्रवाई करेगी. यह स्थिति सभी के लिए चिंता का विषय है और यह दर्शाता है कि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की आवश्यकता है.