Greater Kailash Delhi MCD Chunav Winner ग्रेटर कैलाश विधानसभा से AAP ने 2 पर तो भाजपा ने 1 सीट पर जीत की दर्ज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1470016

Greater Kailash Delhi MCD Chunav Winner ग्रेटर कैलाश विधानसभा से AAP ने 2 पर तो भाजपा ने 1 सीट पर जीत की दर्ज

आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज के विधानसभा से निगम चुनाव में विधानसभा के तीन वार्डों से कौन-कौन जीतता है ये देखना काफी मजेदार होने वाला है. 2017 के निगम चुनाव में ग्रेटर कैलाश विधानसभा के तानों वार्ड से बीजेपी जीती थी, लेकिन चिराग दिल्ली वार्ड में चुनाव के दौरान नियमों के भंग होने के कारण साकेत कोर्ट ने वार्ड के चुनाव रिजल्ट को रद्द कर दिया था.   

ग्रेटर कैलाश विधानसभा से आप के सौरभ भारद्वाज विधायक हैं

नई दिल्ली: Greater Kailash Delhi MCD Chunav Result 2022 दिल्ली में MCD के चुनावों को लेकर काउंटिंग जारी है. AAP ने MCD चुनाव में जीत हासिल की है. आप ने 134 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं ग्रेटर कैलाश विधानसभा में AAP ने 3 में से 2 वार्डों पर जीत हासिल की, वहीं भाजपा ने 2 वार्ड पर जीत हासिल की है. 

ग्रेटर कैलाश विधानसभा इस सीट से आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज विधायक हैं. यहां चितरंजन पार्क-171 वार्ड से आप के आशु ठाकुर की जीत हुई है. चिराग दिल्ली-172 वार्ड से आप के कृष्ण जाखर की जीत हुई है. वहीं ग्रेटर कैलाश-173 वार्ड से भाजपा की शिखा राय ने जीत हासिल की है.

ग्रेटर कैलाश विधान सभा के अंतर्गत कुल तीन वार्ड आते है. चितरंजन पार्क-171 (म), चिराग दिल्ली-172 (स), ग्रेटर कैलाश-173 (म) वार्ड ग्रेटर कैलाश विधान सभा के ही तीन वार्ड हैं. ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज साल 2020 में विधायक चुने गए थे. ग्रेटर कैलाश में कुल 185553 लोग रहते हैं जिसमें कि 15079 लोग SC समुदाय से संबंध रखते हैं. चितरंजन पार्क ब्लॉक ए के आरडब्ल्यूए प्रेसिडेंट गीता का कहना है कि कॉलोनी के पेड़ बड़े हो जाएं तो हॉर्टिकल्चर के पास संसाधनों की कमी की वजह से कॉलोनी के पेड़ों की छंटाई नहीं हो पाती. इसके पीछे वजह एमसीडी को फंड ना मिलना और दूसरा इलाके के पार्षद को विधायक के अपेक्षाकृत कम बजट का अलॉट होना है. दिल्ली का मिनी बंगाल कहा जाने वाला सीआर पार्क में ज्यादातर बंगाली रहते हैं. ये पहले सामान्य सीट थी लेकिन अब रोटेशन के बाद 2022 में महिला सीट हो गई है. ग्रेटर कैलाश विधान सभा के दो वार्ड पिछले निगम चुनाव में बीजेपी के कब्जे में गए थे तो वहीं एक वार्ड पर आप ने बाजी मारी थी. चलिए अब आपको ग्रेटर कैलाश की वर्तमान स्थिति के बारे में बताते हैं.

 ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट ( Greater Kailash Vidhansabha Seat Delhi MCD Election 2022 Result )

पार्टी/ वार्ड चितरंजन पार्क-171 (म) चिराग दिल्ली-172 (स)  ग्रेटर कैलाश-173 (म)
AAP  आशु ठाकुर   कृष्ण जाखर   अजीत कौर पसरीचा
BJP  कंचन भड़ाना चौधरी  राकेश गुलिया  शिखा राय
Congress  भावना गुप्ता  वंदना सैनी  शकुंतला दाहिमा

ये भी पढ़ें- Mehrauli Delhi MCD Chunav Result 2022: महरौली के 3 वार्ड में किसके सिर सजेगा जीत का ताज

ग्रेटर कैलाश विधानसभा के वार्ड और उनके वर्तमान पार्षद

चितरंजन पार्क 171 (Chitranjan Park Ward Result)
वर्तमान पार्षद- सुभाष भडाना, बीजेपी (साल 2017 में जीतें)
चिराग दिल्ली 172 (Chirag Delhi Ward Result)
वर्तमान पार्षद- पूजा जाखड़, आम आदमी पार्टी
ग्रेटर कैलाश 173 (Greater Kailash Ward Result)
​वर्तमान पार्षद- शिखा रॉय, बीजेपी (साल 2017 में जीतें)

दिल्ली MCD Election की और खबरों के लिए यहां Tap करें

दिल्ली नगर निगम चुनाव में पिछले 3 बार से लगातार बीजेपी जीत रही है. इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों की ही कोशिश है कि निगम में अपनी-अपनी सरकार बनाई जाए. जहां एक ओर आम आदमी पार्टी का दावा है कि MCD में आने के बाद दिल्ली में डबल इंजन की सरकार होगी तो सारे काम तेजी से हो सकेंगे वहीं बीजेपी का कहना है कि अगर नगर निगम में आप की सरकार आती है तो दिल्ली सरकार के जैसे निगम की सरकार में भी भ्रष्टाचार होगा. 

अपने वार्ड के प्रत्याशियों का नाम जानने के लिए यहां क्लिक करें