Haryana News: कर्मचारियों को सरकार की दो टूक, ओपीएस बहाल करने वाला ही करेगा प्रदेश में राज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2104932

Haryana News: कर्मचारियों को सरकार की दो टूक, ओपीएस बहाल करने वाला ही करेगा प्रदेश में राज

पुरानी पेंशन बहाली का मामला अब प्रदेश में पूरी तरह से गरमा गया है. पेंशन मामले में जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहे है और मांग पूरी करवाने को लेकर जींद में प्रदेश स्तरीय रैली में आगामी रणनीति बनाए जाने की बात कही गई है.

Haryana News: कर्मचारियों को सरकार की दो टूक, ओपीएस बहाल करने वाला ही करेगा प्रदेश में राज

Jhajjar News: पुरानी पेंशन बहाली का मामला अब प्रदेश में पूरी तरह से गरमा गया है. पेंशन मामले में जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहे है और मांग पूरी करवाने को लेकर जींद में प्रदेश स्तरीय रैली में आगामी रणनीति बनाए जाने की बात कही गई है. रविवार को सरकारी कर्मचारियों व पूर्व सरकारी कर्मचारियों के एक जत्थे ने अपनी मांगों को लेकर झज्जर में प्रदर्शन कर जींद रैली के लिए कूच कर सरकार के खिलाफ विरोध जताया. 

सरकारी कर्माचारियों को सरकार की दो टूक
वहीं प्रदर्शन के दौरान इन कर्मचारियों का एक ही कहना था कि जो पुरानी पेंशन लागू करेगा. अब वह प्रदेश व देश पर राज करेगा. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही वोट फॉर ओपीएस मुहिम चलाने वाले है. जिसका असर चुनाव में भी देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि जींद के एकलव्य मैदान में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एक रैली पेंशन बहाली संघर्ष समिति द्वारा रखी गई है.

ये भी पढे़ं: Bhiwani News: मिशन बुनियाद के तहत वैज्ञानिक बनने के लिए इन बच्चों को मिलेगी फ्री कोचिंग, देना होगा ये एक एग्जाम

रैली में आगामी रणनीति की घोषणा करेंगे सरकारी कर्माचारी
इस रैली में कर्मचारियों द्वारा आगामी रणनीति की घोषणा की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार बार-बार राजस्व पर भार पड़ने की बात कहती है, लेकिन जो नेता होते है उनकी पेंशन बंद नहीं करती. सरकार को बताना चाहिए कि क्या नेताओं की पांच-छ: बार की पेंशन से सरकार के राजस्व पर कोई भार नहीं पड़ता. उन्होंने दो टूक कहा कि पुरानी पेंशन बहाल करने वाली पार्टी को ही वह वोट करेंगे. अपनी मांगों को लेकर पूर्व सरकारी कर्मचारी और सरकारी कर्माचारी अंडे पड़े है. वहीं इन कर्मचारियों का कहना है कि जो भी को ओपीएस बहाल करेगा. वहीं इस प्रदेश पर राज करेंगा.  
इनपुट: सुमित कुमार