Trending Photos
Good Morning Tips: हिंदू धर्म में तुलसी को खास दर्जा दिया गया है. हर घर में तुलसी का पौधा जरुर होता है. ऐसा मान्यता है कि रोज सुबह उठकर तुलसी के पौधे को पानी जरूर चढ़ाना चाहिए. तुलसी गुणों से भरपूर मानी गई है. तुलसी को पवित्र, शुभ और मंगलकारी माना गया है. भगवान विष्णु को तुलसी बहुत ही ज्यादा प्रिय होती है. ऐसा मान्यता है कि घर में तुलसी है तो रोज सुबह स्नान करने के बाद तुलसी में जल जरूर देना चाहिए. तुलसी में जल चढ़ाने का समय सुबह का होता है.
हिंदु धर्म में ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से जीवन में आने वाली कठिनाईयां और परेशानियां दूर होती है. सूर्योदय के समय तुलसी में पानी देने से खास लाभ मिलता है.
ये भी पढ़ें: Gupt Navratri 2023: साल के पहले गुप्त नवरात्र में बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए करें ये उपाय
तुलसी में जल चढ़ाने के फायदे (Benefits of Offering Watering to Tulsi)
- तुलसी में जल चढ़ाने से घर में पोजिटीविटी आती है.
- तुलसी में जल चढ़ाने से आर्थिक संकटों से छुटकारा मिलता है.
- ऐसा कनरे से जीवन की परेशानियां दूर होती हैं.
- तुलसी में रोज जल चढ़ाते से धन का लाभ होता है.
- तुलसी में जल चढ़ाते समय चंदन जरूर लगाना चाहिए, इससे भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं.
- तुलसी की पूजा करते समय देसी घी का दीया जरूर जलाएं.
तुलसी को मां लक्ष्मी का वास होता है. भगवान विष्णु को तुसली बेहद प्रिय है. इसलिए विष्णु भगवान की पूजा में तुलसी के पत्तों का खास तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. तुलसी पर जल चढ़ाते समय इस 'ॐ-ॐ' का जाप करें. 11 या 21 बार ॐ-ॐ जाप जरूर करें.