गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घोंडा विधानसभा के सुदामापुरी इलाके में महा जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उत्तर पूर्वी दिल्ली से तीसरी बार भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी, विधायक अजय महावर के साथ ही स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
Trending Photos
Goa Chief Minister: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घोंडा विधानसभा के सुदामापुरी इलाके में महा जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उत्तर पूर्वी दिल्ली से तीसरी बार भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी, विधायक अजय महावर के साथ ही स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
दिल्ली की सातों सीटों पर जीतने का किया दावा
इस मौके पर गोवा के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह दो दिनों से दिल्ली की अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. लोगों में काफी उत्साह है. भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की सभी 7 सीट जीत रही है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को पता है 2 तारीख को केजरीवाल जेल जा रहे हैं. इसलिए लोगों का विश्वास और लोगों की गारंटी, मोदी की गारंटी पर है. लोग चाहते है कि वन नेशन वन इलेक्शन हो, युसीसी हो, महिलाओं का रिजर्वेशन हो लोग जानते हैं कि यह सिर्फ मोदी कर सकते हैं. इसलिए दिल्ली के लोग भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को पिछली बार से भी ज्यादा मतों से जीतने जा रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि मनोज तिवारी 5 लाख से भी ज्यादा वोटो से जीत दर्ज करेंगे और साथ ही भाजपा 400 पार करेगी. इस मौके पर मनोज तिवारी ने भगवान राम का गीत भी गया और जनता ने उनके इस गीत पर साथ भी दिया. साथ ही मनोज तिवारी ने कहा कि स्वाति मालीवाल को जिस तरीके से अरविंद केजरीवाल ने अपने घर के अंदर जिस तरीके से पिटवाया है. वह महिला सुरक्षा को तार-तार करने वाला है. जिसने स्वाति मालीवाल को पीटा उसके पक्ष में अब अरविंद केजरीवाल सड़क पर उतर आए हैं.
जब मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह गिरफ्तार हुए थे. तब अरविंद केजरीवाल ने सड़क पर उतरकर प्रोटेस्ट नहीं किया था, लेकिन विभव के लिए वह सड़क पर उतर आए. विभव से उनका क्या रिश्ता है इसकी भी जांच होनी चाहिए. कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार के समर्थन में अरविंद केजरीवाल की जनसभा पर मनोज तिवारी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी जनसभा में 70 लोग जमा हुए थे, उनमें भी 35 लोग बाहरी थे. अरविंद केजरीवाल टुकड़े-टुकड़े गैंग के नेता के साथ घूम रहे हैं.