Quiz: वो कौन-सी चीज है, जिसके एक चम्मच का वजन एक पहाड़ जितना हो सकता है?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2352472

Quiz: वो कौन-सी चीज है, जिसके एक चम्मच का वजन एक पहाड़ जितना हो सकता है?

Trending GK Quiz: आज के समय में लगभग हर नौकरी में जनरल नॉलेज और क्विज की जरूरत पड़ती है. ये प्रतियोगी परीक्षाओं में हमारी काफी मदद करते हैं. ऐसे में आज बताइए वो कौन-सी चीज है, जिसके 1 चम्मच का वजन एक पहाड़ जितना हो सकता है.

Quiz: वो कौन-सी चीज है, जिसके एक चम्मच का वजन एक पहाड़ जितना हो सकता है?

Trending Quiz: आज के समय में चाहे आप स्कूल स्टूडेंट हो, कॉलेज स्टूडेंट या फिर किसी प्रत्योगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हों. हर जगह क्विज और जनरल नॉलेज की जरूरत पड़ ही जाती है. आज के इस प्रत्योगी युग में (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की जानकारी होना काफी जरूरी होता है. चाहे आप एसएससी (SSC) की तैयारी कर रहे हो या फिर बैंकिंग (Banking), रेलवे (Railway) और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) में इन विषयों से संबंधित कई सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम लेकर आए हैं आपके लिए ऐसे ही कुछ सवाल, जो आपको काफी मदद करने वाले हैं. ये सवाल आपको लगभग हर जगह देखने को मिल सकते हैं!

सवाल: वो कौन-सा जीव है, जिसकी पास तीन दिल होते हैं.
जवाब: इसका सही जवाब है ऑक्टोपस. ऑक्टोपस के पास तीन दिल होते हैं. दो दिल उसके गिल्स को रक्त भेजते हैं, जबकि तीसरा दिल उसके शरीर के बाकी हिस्सों में रक्त भेजने का काम करता है.

सवाल: वह कौन-सी खाने की चीज है, जो कभी खराब नहीं होती?
जवाब: इसका सही जवाब है, शहद. जी हां, शहद कभी खराब नहीं होता है. पुरानी मिस्र की कब्रों में भी शहद पाया जाता है. जो खाने योग्य है.

ये भी पढ़ें:  मायापुरी फ्लाईओवर पर ट्रक खराब होने की वजह से धौला कुआं से राजौरी गार्डन तक प्रभावित

सवाल: दुनिया का सबसे दुर्लभ बल्ड ग्रुप कौन- सा है.
जवाब: दुनिया का सबसे दुर्लभ बल्ड ग्रुप को 'गोल्डन ब्लड' कहते हैं, इसे Rh-null कहते हैं. यह रक्त समूह केवल 43 लोगों में पाया गया है.

सवाल: वो कौन-सा जानवर है, जो घायल होने पर इंसान की तरह रोता है.
जवाब: इसका सही जवाब है भालू. जी हां, भालू एक मात्र ऐसा जानवर है, जो घायल होने पर इंसान की तरह रोता है.

सवाल: वो कौन-सी चीज है, जिसके एक चम्मच का वजन एक पहाड़ जितना होता है?
जवाब: इसका सही जवाब है ब्लैक होल. जी हां, ब्लैक होल बहुत घने होते हैं, इसलिए थोड़ी सी भी मात्रा का बहुत अधिक वजन होता है. ब्लैक होल सूर्य से 650 करोड़ गुना ज्यादा भारी होता है.

Disclaimer-
कृपया ध्यान दें! ज़ी मीडिया (Zee Media) इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. यहां दी गई जानकारी  इंटरनेट मीडिया से संबंधित हैं. स्वास्थ्य या किसी अन्य क्षेत्र में अधिक जानकारी के लिए आपको विशेषज्ञ से संपर्क की सलाह दी जाती है.